- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- मिवि डुओपॉड्स ए350 भारत में लॉन्च,...
मिवि डुओपॉड्स ए350 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी मिवि ने बाजार में नए ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। इसे डुओपॉड्स ए350 नाम दिया है। जिसमें HD स्टूडियो साउंड क्वालिटी मिलती है। कंपनी के अनुसार, Mivi DuoPods A350 ईयरबड्स में 50 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिलता है। इस ईयरबड्स को 5 रंगों ब्लैक, ब्लू, मिंट ग्रीन, स्पेस ग्रे और व्हाइट में उपलब्ध कराया गया है।
बात करें कीमत की तो, Mivi DuoPods A350 ईयरबड्स को इसे 2,999 में लॉन्च किया गया है। Amazon से इसे 1299 से 1,499 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। हालांकि, मिवी की आधिकारिक वेबसाइट पर यह ईयरबड्स 999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Mivi DuoPods A350 फीचर्स
इस ईयरबड्स में 20Hz से 20KHz तक की फ्रीक्वेंसी वाले 13 mm के बास ड्राइवर्स मिलते हैं। इसमें HD स्टूडियो साउंड क्वालिटी मिलती है। ईयरबड्स में सिरी, एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के लिए वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। ईयरबड्स वॉटरप्रूफ और स्वेटप्रूफ है और यह IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं।
इसमें ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी दी गई है। ईयरबड्स में कॉलिंग के लिए डुअल माइक्रो-इलेक्ट्रोमैकेनिकल सिस्टम टेक्नोलॉजी मिलती है। कंपनी के अनुसार इससे फोन पर बात करने में काफी साफ आवाज मिलती है।
ईयरबड्स और केस में 500 mAh की बैटरी दी गई है, कंपनी के अनुसार सिंगल चार्ज पर यह 50 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलता है। इसके केस को 10 मिनट चार्ज करने पर 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसका वजन 45 ग्राम है।
Created On :   12 July 2022 5:40 PM IST