- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Moto G5s की कीमत में हुई 5,000...
Moto G5s की कीमत में हुई 5,000 रुपये की कटौती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर Moto G5s को 9 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच इसे 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह डील 45वीं एनिवर्सरी सेल को देखकर दी जा रही है। अगर इसकी असली कीमत की बात करें तो वह 14,999 रुपए है। वहीं, कुछ समय से इस डिवाइस को 12,999 रुपए की कीमत में अमेजन पर सेल किया जा रहा है। आपको बता दें कि 3 अप्रैल 2018 को मोबाइल फोन की पहली कॉल हुए 45 साल हो गए थे।ये पहली कॉल मोटोरोला के फोन से लगाई गई थी। इसी को देखते हुए मोटोरोला के इस डिवाइस पर पूरे 5,000 रुपए की छूट दी जा रही है।
इसके अलावा आप अमेजन पर Moto G5s Plus को 14,399 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, पुराने Moto G5 स्मार्टफोन को महज 8,420 रुपए में खरीदा जा सकता है। मोटोरोला के Moto G5 Plus को भी 9,999 रुपए की कीमत के साथ सेल किया जा रहा है।
We don’t mean to brag but making the first phone call 45 years ago calls for some celebration! So head to @AmazonIn and grab the all-metal #MotoG5s, which comes with 4 GB RAM and a 16MP rear camera, now at just Rs. 9,999. Offer valid till 11/04 only.
— Motorola India (@motorolaindia) April 9, 2018
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Moto G5S में 5.2-इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 430 ऑक्टा-कोर एसओसी के साथ 3जीबी रैम से लैस है। वहीं, फोन में 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Moto G5S में 16-मेगापिक्सल रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, PDAF और LED फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा f/2.0 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है। अगर बात करें सॉफ्टवेयर की तो यह फोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर कार्य करता है।
Created On :   9 April 2018 10:26 AM IST