Moto G6, Moto G6 Play, Moto G6 Plus की लॉन्च डेट का खुलासा

Moto G6, Moto G6 Play, Moto G6 Plus Launch Expected on April 19
Moto G6, Moto G6 Play, Moto G6 Plus की लॉन्च डेट का खुलासा
Moto G6, Moto G6 Play, Moto G6 Plus की लॉन्च डेट का खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  Motorola के मिड रेंज वाले Moto G6, Moto G6 Play और Moto G6 Plus साओ पाउलो में 19 अप्रैल को लॉन्च हो सकते हैं। स्मार्टफोन से जुड़ी अफवाहें और जानकारियां लीक होती रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्च इवेंट में कंपनी Moto G6, Moto G6 Play और Moto G6 Plus से संभवत: पर्दा उठाएगी। साथ ही  Moto Z3 Play भी इसी इवेंट में लॉन्च हो सकता है।

एंड्रॉयडपिट की रिपोर्ट में इनवाइट देखा गया है, जो साओ पाउलो में 19 अप्रैल को आयोजित होने जा रहा है। तस्वीर से बहुत जानकारियां नहीं मिली हैं लेकिन बैकग्राउंड में दिख रही झलक मोटो जी6 के पिछले रेंडर से मेल खा रही है। इशारा मिला है कि मोटो जी6 सीरीज़ से इवेंट में पर्दा उठाया जाएगा। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि ये सीरीज ग्लोबली लॉन्च होगी या वेरिएंट किसी एक देश के लिए होंगे।

 

moto

 

Moto G6 Play के लिए उम्मीद की जा रही है कि फोन में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले होगा। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर काम करेगा। फोन में 4 जीबी रैम दिए जा सकते हैं। साथ ही 64 जीबी स्टोरेज होने की उम्मीद है। फोन को पावर देने के लिए मौज़ूद होगी 3000 एमएएच बैटरी। इसके अतिरिक्त वेरिएंट में रियर डुअल कैमरा सेटअप हो सकते हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल और सेंकेंड्री सेंसर 5 मेगापिक्सल का है।


Moto G6 Plus के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 5.93 इंच फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले होगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर काम करेगा। रैम 6 जीबी होंगे और इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी होने की उम्मीद है। फोन में 3,200 एमएएच की बैटरी होगी। साथ ही इसमें भी डुअल रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। एक रिपोर्ट में मोटो जी6 प्ले और मोटो जी6 की कीमत से पर्दा उठा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मोटो जी6 प्ले $199 (तकरीबन 13,000 रुपये) और मोटो जी6 $249 (16,200 रुपये) में दस्तक देगा।

Created On :   6 April 2018 11:17 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story