इंडिया में लॉन्च हुआ Moto X4 का 6 जीबी रैम वेरिएंट, जानें कीमत

Moto X4 6GB RAM Variant Launched in India: Price, Release Date, Specifications
इंडिया में लॉन्च हुआ Moto X4 का 6 जीबी रैम वेरिएंट, जानें कीमत
इंडिया में लॉन्च हुआ Moto X4 का 6 जीबी रैम वेरिएंट, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Motorola ने इंडिया में अपने Moto X4 का पावरफुल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। Moto X4 का नया वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ आएगा। आपको बता दें कि Moto X4 को भारत में बीते साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। इस वक्त दो वेरिएंट उतारे गए थे। नया वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और मोटो हब में उपलब्ध होगा। मोटो के इस फोन की कीमत 24,999 रुपये होगी। मोटो एक्स4 का 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 20,999 रुपये में मिलता है, जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। मोटो एक्स4 का नया वेरिएंट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। आपको बता दें कि इस फोन के पुराने वेरिएंट को भी लेटेस्ट एंड्रॉयड का अपडेट मिलने लगा है। 24,999 रुपये वाले ज्यादा  पावरफुल मोटो एक्स की बिक्री 31 जनवरी से शुरू होगी। डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट फ्लैश मॉड्यूल के अलावा, स्मार्टफोन की खासियत है आईपी-68 रेटिंग यानी डिवाइस धूल व पानी से सुरक्षित रहेगा।

 

Image result for Moto X4

 

 

Moto X4 के स्पेसफिकेशन

मोटो एक्स4 में 5.2 इंच की आईपीएस एलसीडी (1080x1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया है। ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 508 जीपीयू है। स्टोरोज को 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो फोन के डुअल कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/2.0, डुअल ऑटोफोकस, पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कैमरे में लैंडमार्क, क्यूआर कोड, पैनोरमा, स्लो-मोशन वीडियो और बेस्ट शॉट जैसे फ़ीचर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर एफ/2.0 व सेल्फ़ी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट सेंसर सेल्फी पैनोरमा, फेस फिल्टर, ब्यूटिफिकेशन मोड और प्रोफेशनल मोड से लैस है।

 

Image result for Moto X4

 

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि 15 वाट का टर्बोपावर चार्जर फोन को 15 मिनट में ही 6 घंटे की बैटरी लाइफ जितना चार्ज कर देगा। फोन का डाइमेंशन 148.35 x 73.4 x 7.99 मिलीमीटर और वज़न 163 ग्राम है। फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर, जायरोस्कोप और सेंसर हब जैसे सेंसर दिए गए हैं।

Created On :   30 Jan 2018 12:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story