आज भारत में लॉन्च होगा MOTO x4, यहां देखें LIVE इवेंट

moto x4 smartphone launch in india today here you can watch live event
आज भारत में लॉन्च होगा MOTO x4, यहां देखें LIVE इवेंट
आज भारत में लॉन्च होगा MOTO x4, यहां देखें LIVE इवेंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी मोटोरोला अपने मिड-प्रीमियम स्मार्टफोन Moto X4 को आज लॉन्च करने जा रही है।आपको बता दें कि स्मार्टफोन को असल तौर पर 31 अगस्त को बर्लिन में हुए IFA में लॉन्च किया गया था। और अब इस स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में लाया जा रहा है। हालांकि US में इस स्मार्टफोन को यानी Moto X4 को एक एंड्राइड वन स्मार्टफोन के तौर पर सेल किया जा रहा है। अगर एंड्राइड वन की बात करें तो यह गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम का स्टॉक वर्जन है।

Moto X4 को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीम भी करने वाली है यानी अगर आप इस स्मार्टफोन के लॉन्च को करीब से नहीं देख सकते हैं तो आप इसे अपने मोबाइल के माध्यम से कहीं भी रहकर देख सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी अपने आधिकारिक Youtube चैनल के माध्यम से आज इस इवेंट को लाइव स्ट्रीम भी करने वाली है। आपको बता दें कि यह लाइव स्ट्रीम 2:30 बजे शुरू हो जाएगी। लाइव स्ट्रीम भी यहां देखें।

कैसा होगा Moto X4
Moto X4 में 5.2-इंच की FHD डिसप्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है और गोरिला ग्लास से कोटेड है। यह स्मार्टफोन IP68 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। जो कि इसे धूल मिट्टी व पानी से बचाएगा।  इसमें पावर बैकअप के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है, जो आपको मोटोरोला की टर्बो चार्ज सपोर्ट के साथ मिल रही है इससे आप अपने फोन को बड़ी तेजी से चार्ज कर सकते हैं। साथ ही फोन में एक USB Type CTM Port चार्जिंग के लिए और एक 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिल रहा है।

फोन में आपको एक 2.2GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है जो आपको एड्रेनो 508 GPU के साथ मिल रहा है। Moto X4 स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 4G LTE सपोर्ट भी मौजूद है और इसमें आपको डुअल सिम सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन में एंड्राइड 7.1 नौगट का सपोर्ट दिया गया है। 

Moto X4 में खास फीचर्स के तौर पर गूगल असिस्टेंट और अमेजन अलेक्सा सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन Moto Key के साथ उपलब्ध होगा जो कि एक साथ 4 अलग-अलग डिवाइसों के लिए पासवर्ड और ब्लूटूथ समर्थन के साथ एक इनबिल्ट एप का कार्य करता है। यह स्मार्टफोन आईपी68 सर्टिफाइड है जो कि इसे पानी व धूल मिट्टी अवरोधक बनाता है। Moto X4 के डिजाइन की बात करें तो यह एल्यूमिनियम फ्रेम और 3डी रियर के साथ निर्मित है। फोन क फ्रंट व बैक पैनल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है।

Created On :   13 Nov 2017 11:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story