मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया नया मोटो जी32, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया नया मोटो जी32, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स
मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया नया मोटो जी32, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स
स्मार्टफोन मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया नया मोटो जी32, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन मोटो जी32 है, जिसमें कम कीमत में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। खासियत यह कि यह स्मार्टफोन वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में स्पोर्ट्स स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमोस का सपोर्ट भी दिया गया है। 

बात करें कीमत की तो, Moto G32 को 12,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। Moto G32 को 16 अगस्त से ऑफलाइन रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।  यह स्मार्टफोन मिनरल ग्रे और सेटिन सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। 

Moto G32 की स्पेसिफिकेशन
Moto G32 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली  6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

फोन एंड्रॉयड 12 आधारित स्टोक एंड्रॉयड वाला अनुभव देता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 4 जीबी की IPDDR4 रैम के के साथ Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें Adreno 610 GPU का सपोर्ट मिलता है।

पावर बैकअप के लिए Moto G32 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और 30W की TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन भी मिलते हैं। Moto G32 में ThinkShield सिक्योरिटी के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP52 की रेटिंग भी मिलती है। 

 

Created On :   9 Aug 2022 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story