फुल कर्व डिसप्ले वाला फोन लाने की तैयारी में Samsung, लेटेस्ट पेटेंट आया सामने

new samsung patents appears to show fully curved screen edges.
फुल कर्व डिसप्ले वाला फोन लाने की तैयारी में Samsung, लेटेस्ट पेटेंट आया सामने
फुल कर्व डिसप्ले वाला फोन लाने की तैयारी में Samsung, लेटेस्ट पेटेंट आया सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  सैमसंग पहले से ही इसलिए जाना जाता है क्योंकि वह बड़े से बड़े एक्सपेरिमेंट करता रहता है।  हालांकि इसके बाद भी कहीं न कहीं कंपनी कई बार अपने इन एक्सपेरिमेंट में सफलता हासिल नहीं कर पाती है, और कई बार उसे बड़ी सफलता मिलती है। आपको बता दें कि सैमसंग कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है और उनमें से एक है अभी हाल ही में सामने आया पेटेंट जो एक नए स्मार्टफोन की ओर इशारा कर रहा है, जो फूली कर्व डिसप्ले के साथ पेश किया जा सकता है।

सैमसंग ने WIPO ने एक नया पेटेंट दाखिल किया है, जिसके माध्यम से यह जानकारी सामने आई है कि सैमसंग एक नए स्मार्टफोन पर काम करना शुरू करने वाला है जिसमें फूली कर्व डिसप्ले हो सकती है, इस पेटेंट से तो यही सामने आ रहा है। हालांकि अभी यह डिवाइस मास-प्रोडक्शन से काफी दूर है। हालांकि अगर आईडिया की चर्चा करें तो सैमसंग ने एक शानदार आईडिया को मूर्त देने की कोशिश की शुरुआत कर ली है। और जो स्मार्टफोन इस पेटेंट के बाद सामने आ सकता है, वह भी एक अलग ही तरह का स्मार्टफोन होने वाला है। क्योंकि इन पेटेंट्स को देखकर ऐसा भी कुछ लग भी रहा है।

इस स्मार्टफोन में एक 18-डिग्री एज डिसप्ले हो सकती है, जो फ्रंट से बैक साइड में मोड़ी जा सकती है। इस डिसप्ले से आपको एक नया ही यूजर एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इसके अलावा इस तरह के स्मार्टफोन से ग्रिप में भी कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं। सैमसंग ने एक बढ़िया कदम उठाया है, हालांकि अभी इसे महज एक सपना ही कहा जा सकता है जैसे ही यह सपना सच की ओर बढ़ा हमें सैमसंग की ओर से एक ऐसा स्मार्टफोन मिलेगा जो नायब होगा। इसके अलावा फीचर्स के मामले में तो सैमसंग का कोई सानी नहीं है, यह कहीं न कहीं एप्पल के iPhones को भी टक्कर दे देता है।

हालांकि ऐसा भी नहीं कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफोन में किसी नए और अनोखे फीचर को शामिल किया जाएगा, लेकिन सैमसंग के मन में इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ न कुछ तो सोचा रखा होगा ही। हालांकि इस पेटेंट से सभी कुछ अभी के लिए सामने नहीं आ रहा है। इसके अलावा सैमसंग को अभी इस स्मार्टफोन को व्यवहार में लाने में कुछ समय लग सकता है। तो अगर इस बात को सैमसंग आगे बढ़ाता है तो आने वाले कुछ दिनों में हमें इस स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ जानने को मिलने वाला है।

Created On :   1 Dec 2017 11:53 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story