Nokia 3 को जल्द मिल सकता है एंड्राइड Oreo बीटा अपडेट

Nokia 3 Android Oreo Beta update is just around the corner, confirms HMD.
Nokia 3 को जल्द मिल सकता है एंड्राइड Oreo बीटा अपडेट
Nokia 3 को जल्द मिल सकता है एंड्राइड Oreo बीटा अपडेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HMD ग्लोबल ने जानकारी दी है कि जल्द ही नोकिया 3 स्मार्टफोन के लिए एंड्राइड 8.0 Oreo बीटा अपडेट जारी कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने ट्विटर के माध्यम से दी है। Juho Sarvikas ने ट्विट कर बताया है कि नोकिया 3 स्मार्टफोन जल्द ही बीटा लैब्स ज्वाइन करेगा। कंपनी ने नोकिया 3 स्मार्टफोन को मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ पेश किया है। वहीं, इससे पहले कंपनी ने कहा था कि नोकिया 3 के लिए एंड्राइड Oreo अपडेट को बाद में जारी किया जाएगा, क्योंकि इस फोन में मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, दूसरे नोकिया फोन, जैसे नोकिया 6 और नोकिया 5 के लिए पिछले महीने ही एंड्राइड Oreo बीटा अपडेट को जारी कर दिया गया था।

 

 

 

इसके साथ ही Sarvikas ने घोषणा कर बताया है कि नोकिया 2 के लिए भी Oreo अपडेट को जारी किया जाएगा। हालांकि, इस स्मार्टफोन को डायरेक्टली एंड्राइड 8.1 Oreo अपडेट मिलेगा, जो कि एंड्राइड Go मेमोरी ऑप्टिमाइजेशन के साथ होगा।

 

Related image

 

यह भी पढ़ें : अगले महीने लॉन्च हो सकता है Xiaomi Redmi Note 5, कीमत का खुलासा

वहीं, पिछले साल, HMD ग्लोबल ने नोकिया 5 और नोकिया 6 यूजर्स के वादा किया था कि वह 2017 के अंत तक इन दोनों फोन्स के लिए स्टेबल Oreo अपडेट को जारी कर देंगे, लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ है। वहीं, नोकिया 6 स्मार्टफोन के एक यूजर ने ट्विटर पर इस इशू को उठाया, जिसके बाद कंपनी ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि यूजर्स को बेस्ट अनुभव प्रदान किया जाए। फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 के लिए हाल ही में एंड्राइड 8.1 Oreo अपडेट को जारी किया गया है। जिसके बाद उम्मीद है कि इस फोन के लिए स्टेबल वर्जन को भी पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : जल्द लॉन्च हो रहे हैं Samsung Galaxy S9 और S9+, जानें लॉन्च होने की तारीख

Created On :   29 Jan 2018 12:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story