Nokia 3 में नौगट की जगह मिलेगा Oreo का अपडेट

Nokia 3 to directly get Android 8.0 Oreo update, to skip Android 7.1.2 Nougat.
Nokia 3 में नौगट की जगह मिलेगा Oreo का अपडेट
Nokia 3 में नौगट की जगह मिलेगा Oreo का अपडेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  जैसा की Nokia 8 सीरीज के साथ हुआ था, Nokia 3 के लिए भी कुछ ऐसा ही देखा जा रहा है, आपको बता दें की HMD ग्लोबल Nokia 3 स्मार्टफोन को एंड्राइड 7.1.2 नौगट का अपडेट न देकर सीधे ही एंड्राइड Oreo का अपडेट दे सकता है। इस खबर को कंपनी की ओर से मुहर मिल चुकी है। आपको बता दें कि कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। इसके अलावा आपको बता दें की HMD ग्लोबल की ओर से Nokia 3 ओनर को ट्विटर पर जवाब देते हुए इस तरह की जानकारी सामने आई है। हालांकि अभी ले लिए इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि Nokia 3 को एंड्राइड Oreo का अपडेट कब मिलेगा। हालांकि इस स्मार्टफोन के अलावा Nokia 5 और Nokia 6 को यह अपडेट पहले मिल सकता है। उसके बाद Nokia 3 का नंबर आयेगा।

 गौरतलब हो की पिछले सप्ताह ही Sarvikas के द्वारा Nokia 6 और Nokia 5 स्मार्टफोंस के लिए इस अपडेट की घोषणा कर दी गई है। कंपनी एक बीटा प्रोग्राम को ओपन करने यूजर्स से फीडबैक भी मांगने वाली है। इसके लिए आप रजिस्टर करके इस बीटा अपडेट को देख सकते हैं।

Image result for nokia 3

नोकिया 3 एंड्राइड स्मार्टफोन की चर्चा करें इसकी कीमत 9,499 रुपए है और यह एचएमडी ग्लोबल के बजट स्मार्टफोन लाइनअप के अंतर्गत पेश किया था। इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5-इंच का एचडी डिसप्ले, 1.3गीगाहर्ट्ज के साथ MediaTek MT6737 चिपसेट, 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा इसमें हाइब्रिड मैमोरी कार्ड स्लॉट मौजूद है। पावर बैकअप के लिए 2,650एमएएच की बैटरी है।

गौरतलब हो की अभी हाल ही में इस स्मार्टफोन को एक अपडेट प्राप्त हुआ था जिसके बाद फोन के कैमरा परफॉरमेंस में सुधार देखे गए थे, Nokia 3 के लिए उपलब्ध कराया गया अपडेट प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, जहां इसे “New Camera release for Nokia 3″ नाम दिया गया है। जो कि जो कि इसके खराब प्रदर्शन को संबोधित करने के लिए माना जाता है नोकिया ने अपडेट के किसी विशिष्ट विवरण को शेयर नहीं किया है।

Created On :   4 Dec 2017 11:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story