- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Nokia 3 में नौगट की जगह मिलेगा Oreo...
Nokia 3 में नौगट की जगह मिलेगा Oreo का अपडेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जैसा की Nokia 8 सीरीज के साथ हुआ था, Nokia 3 के लिए भी कुछ ऐसा ही देखा जा रहा है, आपको बता दें की HMD ग्लोबल Nokia 3 स्मार्टफोन को एंड्राइड 7.1.2 नौगट का अपडेट न देकर सीधे ही एंड्राइड Oreo का अपडेट दे सकता है। इस खबर को कंपनी की ओर से मुहर मिल चुकी है। आपको बता दें कि कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। इसके अलावा आपको बता दें की HMD ग्लोबल की ओर से Nokia 3 ओनर को ट्विटर पर जवाब देते हुए इस तरह की जानकारी सामने आई है। हालांकि अभी ले लिए इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि Nokia 3 को एंड्राइड Oreo का अपडेट कब मिलेगा। हालांकि इस स्मार्टफोन के अलावा Nokia 5 और Nokia 6 को यह अपडेट पहले मिल सकता है। उसके बाद Nokia 3 का नंबर आयेगा।
Today we turn 1 @nokiamobile ! It has been an amazing year and we feel humble and privileged to drive the next chapter for #nokia in mobile. Big thanks to all of you for the great ideas, support and passion! Plenty of work ahead but also very proud of where we are today
गौरतलब हो की पिछले सप्ताह ही Sarvikas के द्वारा Nokia 6 और Nokia 5 स्मार्टफोंस के लिए इस अपडेट की घोषणा कर दी गई है। कंपनी एक बीटा प्रोग्राम को ओपन करने यूजर्स से फीडबैक भी मांगने वाली है। इसके लिए आप रजिस्टर करके इस बीटा अपडेट को देख सकते हैं।
नोकिया 3 एंड्राइड स्मार्टफोन की चर्चा करें इसकी कीमत 9,499 रुपए है और यह एचएमडी ग्लोबल के बजट स्मार्टफोन लाइनअप के अंतर्गत पेश किया था। इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5-इंच का एचडी डिसप्ले, 1.3गीगाहर्ट्ज के साथ MediaTek MT6737 चिपसेट, 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा इसमें हाइब्रिड मैमोरी कार्ड स्लॉट मौजूद है। पावर बैकअप के लिए 2,650एमएएच की बैटरी है।
गौरतलब हो की अभी हाल ही में इस स्मार्टफोन को एक अपडेट प्राप्त हुआ था जिसके बाद फोन के कैमरा परफॉरमेंस में सुधार देखे गए थे, Nokia 3 के लिए उपलब्ध कराया गया अपडेट प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, जहां इसे “New Camera release for Nokia 3″ नाम दिया गया है। जो कि जो कि इसके खराब प्रदर्शन को संबोधित करने के लिए माना जाता है नोकिया ने अपडेट के किसी विशिष्ट विवरण को शेयर नहीं किया है।
Created On :   4 Dec 2017 11:28 AM IST