Nokia 7 Plus भारत में लॉन्च, जानें इसकी सारी खासियतें

Nokia 7 Plus, Priced in India at Rs. 25,999, Launched in India.
Nokia 7 Plus भारत में लॉन्च, जानें इसकी सारी खासियतें
Nokia 7 Plus भारत में लॉन्च, जानें इसकी सारी खासियतें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किए गए नोकिया 7 प्लस को भारतीय मार्केट में उतार दिया गया है। यह मिडरेंज स्मार्टफोन पिछले साल पेश किए गए Nokia 7 का अपग्रेड है। यह कार्ल ज़ाइस ब्रांड डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। Nokia 7 Plus को 6000 सीरीज़ एल्यूमीनियम के एक ब्लॉक से बनाया गया है। इसमें 6 इंच का 18:9 डिस्प्ले है, यानी बेज़ल बेहद ही पतला है। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर मौज़ूद है और यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आता है।

Image result for Nokia 7 Plus

 

Nokia 7 Plus की कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर

नोकिया 7 प्लस भारतीय मार्केट में 25,999 रुपये में मिलेगा। इसकी बिक्री भारत में 30 अप्रैल से शुरू होगी। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर ब्लैक/ कॉपर और व्हाइट/ कॉपर कलर में उपलब्ध होगा। वैसे, इस हैंडसेट की प्री-बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। अमेज़न इंडिया के अलावा यह फोन नोकिया मोबाइल शॉप और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा। लॉन्च इवेंट में कंपनी ने बताया कि यह हैंडसेट इस कीमत में नोकिया 7 प्लस की सीधी भिड़ंत Honor View 10, Moto Z2 Play और Honor 8 Pro से होगी।

Nokia 7 Plus स्पेसिफिकेशन

नोकिया 7 प्लस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। बता दें कि यह एंड्रॉयड वन डिवाइस है, यानी नियमित तौर पर एंड्रॉयड अपडेट की गारंटी है। स्मार्टफोन 6 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। हैंडसेट आठ कोर वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है और जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम।

स्मार्टफोन की खासियतों में से एक इसका कैमरा भी है। हैंडसेट में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा है, जो एफ/1.75 अपर्चर से लैस है। तो दूसरा 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.6 है। इसमें 2x ऑप्टिकल ज़ूम का विकल्प भी जोड़ा गया है। दोनों ही कैमरे, डुअल टोन एलईडी फ्लैश और ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ आते हैं। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो फिक्स्ड फोकस के साथ एफ/2.0 अपर्चर से लैस है।

 

Image result for Nokia 7 Plus



हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी के साथ 3.55 मिलीमीटर का हेडफोन जैक दिया गया है। फोन में ऐक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है। फोन में स्मार्ट एंप्लीफायर और नोकिया स्पाटियल ऑडियो के साथ 3 माइक और 1 स्पीकर का अनुभव यूज़र को मिलेगा। हैंडसेट में 3800 एमएएच क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यूज़र को 19 घंटे तक का टॉकटाइम देगी और 723 घंटे तक फोन को स्टैंडबाय पर रख पाएगी।

 

 

Created On :   5 April 2018 11:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story