इस तारीख को इंडिया में लॉन्च हो सकता है Nokia-8, जानें क्या होगी इसकी कीमत? 

Nokia 8 can be launch on 26 september know its features and price
इस तारीख को इंडिया में लॉन्च हो सकता है Nokia-8, जानें क्या होगी इसकी कीमत? 
इस तारीख को इंडिया में लॉन्च हो सकता है Nokia-8, जानें क्या होगी इसकी कीमत? 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिनलैंड की कंपनी HMD ग्लोबल ने अपना नए फ्लैगशिप Smartphone Nokia-8 को पिछले महीने लंदन में लॉन्च किया था और अब ये फोन इंडिया में आने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने इस नए Smartphone को 26 सितंबर को इंडिया में लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका Dual Rear Camera है, जिसे कार्ल जाइस के साथ मिलकर बनाया गया है। Nokia-8 की बॉडी पूरी तरह से एल्यूमिनियम से बनी हुई है, साथ ही इसमें हाई ग्लास मिरर फिनिश दिया गया है। 

Nokia-8 के Features

इस Smartphone की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है तो पहले इसके कैमरे की ही बात कर लेते हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का Dual Rear Camera और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया हुआ है। इस फोन में 5.3 इंच के डिस्प्ले के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 835 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि ये फोन हीट मैनेजमेंट टेकनीक से लैस है और ये ज्यादा गर्म नहीं होगा। इसके साथ ही इसमें 3090mAh की बैटरी है। पहले माना जा रहा था कि ये फोन Android "O" पर चलेगा लेकिन ऐसा नहीं है। ये फोन Android 7.1.1 पर ही रन करेगा। हालांकि कंपनी का कहना है कि सबसे पहले Android "O" Nokia-8 में ही आएगा। 

कितने का हो सकता है Nokia-8?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन का Price इंटरनेशनल मार्केट में 599 यूरो होगी जो इंडियन मार्केट के हिसाब से करीब 45 हजार रुपए है। इसके अलावा Nokia-8 को अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 

Created On :   21 Sept 2017 2:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story