WhatsApp Payment में आया नया फीचर, अब ऐसे भी भेजें पैसे

Now The WhatsApp Payments Makes It Easier to Send to UPI ID.
WhatsApp Payment में आया नया फीचर, अब ऐसे भी भेजें पैसे
WhatsApp Payment में आया नया फीचर, अब ऐसे भी भेजें पैसे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपीआई आधारित व्हाट्सऐप पेमेंट प्लैटफॉर्म भारत में पहले ही दस्तक दे चुका है। अब इसमें यूजर सीधे सेंड टू यूपीआई आईडी फीचर का आनंद ले पाएंगे। यानी, अब बिना पर्सनल/ग्रुप चैट में जाए ही यूपीआई आईडी के जरिए पेमेंट किया जाना संभव हो गया है। नया फीचर व्हाट्सऐप ऐप - सेटिंग - पेमेंट - सेंड पेमेंट - सेंड टू यूपीआई आईडी (कॉन्टैक्ट लिस्ट के ऊपरी तरफ) में जाकर अपनाया जा सकता है। इसमें आप यूपीआईडी डालें, फिर मनमुताबिक फंड ट्रांसफर करें। इससे पहले यूजर को कनवर्सेशन में जाकर अटैच या प्लस बटन को टैप करना पड़ता था। अब नंबर अटैच ना होने पर यूपीआई आईडी डालकर सीधे पेमेंट किया जा सकेगा। बता दें, यूपीआई आईडी को किसी भी सरकारी, निजी पेमेंट बैंक से हासिल किया जा सकता है। नया फीचर फिलहाल वी2.18. 31 स्टैबल वर्जन के तौर पर आईफोन यूज़र के लिए उपलब्ध है।

 

Related image


एंड्रॉयड के लिए यह वर्जन व्हाट्सऐप बीटा वी2.18.75 के तौर पर उपलब्ध है। इसके अलावा व्हाट्सऐप में नए नोटिफाई बटन भी दिए गए हैं, जिनसे यूजर को पेमेंट पूरा होने की जानकारी दी जाएगी। इसके जरिए पैसे भेजने वाले को भी नोटिफिकेशन आएगा। नया फीचर एक ट्विटर यूजर के हवाले से देखा गया है। व्हॉट्सऐप पेमेंट ऐसे वक्त में आया है, जब देश में गूगल तेज और पेटीएम जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप पहले से मौजूद थे।

 

Image result for WhatsApp Payments

लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही व्हाट्सऐप पेमेंट पर भरोसेमंद ना होने के आरोप भी सामने आए थे। अब सुधार के साथ दिए गए "सेंड टू यूपीआई आईडी" बटन देकर व्हाट्सऐप ने इन आरोपों का जवाब दिया है। नया फीचर पेटीएम और अन्य डिजिटल पेमेंट से प्रतियोगिता करते हुए ग्राहकों को कितना प्रभावित करेगा, यह आने वाला वक्त बताएगा।

Created On :   14 March 2018 11:03 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story