OnePlus 5T की रियल तस्वीरें हुई लीक, दिखने में ऐसा होगा फोन

OnePlus 5T leaked Full specs, features, price and availability
OnePlus 5T की रियल तस्वीरें हुई लीक, दिखने में ऐसा होगा फोन
OnePlus 5T की रियल तस्वीरें हुई लीक, दिखने में ऐसा होगा फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल अपने फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 5 को लॉन्च करने के बाद कंपनी इसे अपग्रेडेड वेरिएंट को इस हफ्ते लॉन्च करने के लिए पूरी करह तैयार है। OnePlus 5T को Brooklyn, New York में 16 नवंबर को एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले इस फोन की कई जानकारी लीक हो चुकी हैं। वहीं, अब एक नई लीक में इस स्मार्टफोन की रियल लाइफ फोटो दिखाई दी हैं। इतना ही नहीं इन तस्वीरों के अलावा लॉन्च से कुछ दिन पहले यह फोन सभी स्पेसिफिकेशन के साथ Geekbench पर स्पॉट हुआ है।

ZDNET’s जर्मन साइट पर यह स्पॉट हुआ है। रिव्यूवर ने OnePlus 5T की अन्बॉक्सिंग तस्वीरों को अपलोड किया है। लीक में यह खुलासा हुआ है कि OnePlus 5T में अनलॉक करने के लिए एप्पल iPhone X की तरह ही FaceID दिया जाएगा। यब अब तक की सबसे नई अफवाह है। तस्वीर को देखकर यह भी पता लग है कि फोन में हैडफोन जैक के साथ 18: 9 एस्पेक्ट रेशियो होगा।

इसके अलावा लिस्टिंग में इस बात का खुलासा हुआ है कि यह डिवाइस anodized Aluminum से बना होगा और इसमें 6.01-इंच ऐमोलेड डिसप्ले दिया जाएगा, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन (1080 x 2160) पिक्सल होगा। इसके अलावा यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया जाएगा। वहीं, बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 540 GPU के लिए होगा। OnePlus 5T को दो वेरिएंट – 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 6GB रैम और 128GB मॉडल के साथ 8GB रैम दी जाएगी।

पावर बैकअप के लिए फोन में 3,300mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी डैश चार्जिंग के साथ होगी। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी-सी, डुअल नेनो सिम, 3.5mm हैडफोन जैक, ब्लूटूथ और वाई-फाई होगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन OxygenOS बेस्ड एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर आधारित होगा।

Geekbench की लिस्टिंग में OnePlus 5T की कैमरा डिटेल बताई गई है। डिवाइस में 20-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमार होगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन सिंगल कोर टेस्ट में 1,959 अंक और मल्टी कोर टेस्ट में 6,742 अंक हासिल किए हैं। Geekbench लिस्टिंग को सबसे पहले Gizmochina पर स्पॉट किया गया था। 

Created On :   13 Nov 2017 11:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story