नए अवतार में जल्द आएगा OnePlus 5T, जारी हुआ टीजर वीडियो

OnePlus 5T Likely to Get Sandstone Finish Version, Teaser Video Hints.
नए अवतार में जल्द आएगा OnePlus 5T, जारी हुआ टीजर वीडियो
नए अवतार में जल्द आएगा OnePlus 5T, जारी हुआ टीजर वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस 5टी के मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट को लॉन्च किए अभी महीने भर का ही वक्त बीता है और कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के नए वर्ज़न लाने की तैयारी कर ली है। चीन की इस नामी कंपनी ने एक वीडियो ज़ारी करके नए वेरिएंट को लॉन्च करने की ओर इशारा किया है। नए वर्ज़न में वनप्लस ब्रांड की पहचान बन चुके सैंडस्टोन बैकपैनल की वापसी होगी। OnePlus One और OnePlus 2, इस खास फिनिशिंग के साथ आते थे। पिछले महीने इस चीनी कंपनी ने वनप्लस 5टी स्मार्टफोन का स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन वेरिएंट मार्केट में पेश किया था।

यूट्यूब पर ज़ारी किया गया टीज़र वीडियो एक मिनट से कम वक्त का है। इसमें एक मिस्ट्री बॉक्स दिखाया गया है जो लंदन की अलग-अलग सड़कों पर रखा गया है। इसके अलावा कुछ लोगों को बॉक्स खोलकर हैंडसेट को अनुभव करते हुए दिखाया गया है। फोन को हाथों में लेने के बाद लोगों ने जो प्रतिक्रियाएं दी हैं, उससे तो यही लगता है कि वनप्लस एक बार फिर सैंडस्टोन फिनिश देने वाली है। OnePlus ने बक्से में मौज़ूद सामान के बारे में नहीं बताया है। सिर्फ यही कहा गया है कि इसका खुलासा जनवरी 2018 में होगा।

इतना तो साफ है कि कंपनी फिलहाल नया प्रोडक्ट नहीं लॉन्च करने वाली, अभी OnePlus 5T के पोर्टफोलियो का विस्तार होगा। हम इतना आश्वस्त होकर कह सकते हैं कि यूज़र को मिडनाइट ब्लैक वर्ज़न के बाद एक नए वेरिएंट के लिए तैयार रहना चाहिए। याद रहे कि नवंबर महीने में चीन में वनप्लस 5टी के लावा रेड वर्ज़न को लॉन्च किया गया था।

बहु-प्रतीक्षित सैंडस्टोन फिनिश की लंबे समय बाद वनप्लस परिवार में वापसी होगी। इस फिनिश के साथ आने वाला कंपनी का आखिरी फोन OnePlus 2 था, 2015 में। 2016 में कंपनी ने वनप्लस 3 को लॉन्च करने के साथ मेटल बैक का दामन थाम लिया। इसके बाद लॉन्च किए गए OnePlus 3T, OnePlus 5 और OnePlus 5T भी मेटल बैक पैनल वाले फोन हैं।

OnePlus 5T के नए वेरिएंट के बारे में आने वाले हफ्तों में और ज़्यादा जानकारी उपलब्ध होगी। इसमें 6.01 इंच का फुल-एचडी+ (1080x1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। 401 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी वाले इस स्क्रीन पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। वनप्लस 5 की तरह वनप्लस 5टी में भी ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.45 गीगाहर्ट्ज़ है। रैम में ग्राहकों के लिए 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम का विकल्प है।

अब बात OnePlus 5T के कैमरे की। इस बार OnePlus ने स्मार्टफोन में  डुअल रियर कैमरा सेटअप को अपडेट करने का फैसला किया है। इस फोन का दो कैमरे वाला सेटअप वनप्लस 5 से काफी अलग है। प्राइमरी सेंसर अब भी वनप्लस 5 की तरह 16 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.7 है। हालांकि, कंपनी ने इसका फोकल लेंथ 27.22 मिलीमीटर कर दिया है। सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376के सेंसर है। इसका अपर्चर भी एफ/1.7 है। रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसके अलावा 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है। OnePlus 5T का फ्रंट कैमरा हर लिहाज से वनप्लस 5 वाला ही है। यह भी 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स371 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है।

 

Created On :   2 Jan 2018 11:40 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story