OnePlus 6 की कीमत लीक, हो सकता है वनप्लस का सबसे महंगा फोन

OnePlus 6 Price Leaked Suggests It Will Be the Most Expensive OnePlus Phone Yet
OnePlus 6 की कीमत लीक, हो सकता है वनप्लस का सबसे महंगा फोन
OnePlus 6 की कीमत लीक, हो सकता है वनप्लस का सबसे महंगा फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता OnePlus अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 ला रही है। इस हैंडसेट के इसी साल दूसरी तिमाही तक दस्तक देने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन, कंपनी का सबसे महंगा फोन होगा। इसे लेकर जानकारी लीक हुई है, जिसमें वनप्लस 6 की कीमत और प्रमुख स्पेसिफिकेशन का इशारा मिला है। नई लीक में OnePlus 6 की कीमत के साथ फोन के स्पेसिफिकेशन का भी इशारा मिला है। हैंडसेट 256 जीबी के स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। साथ ही इसके रियर में 16 व 20 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

 

OnePlus 6 की कीमत लीक, हो सकता है वनप्लस का सबसे महंगा फोन

 

OnePlus 6 स्पेसिफिकेशन और कीमत

सीएनएमओ रिपोर्ट के हवाले से लीक हुए स्क्रीनशॉट का दावा है कि OnePlus 6 की कीमत US $749 (तकरीबन 48,800 रुपये) होगी। वहीं, तस्वीर को गौर से देखने पर इसमें iPhone X और Samsung Galaxy S9+ की कीमतें $1,517 और $1,200 लिखी दिख रही हैं। 8 जीबी वाले OnePlus 5T  की 37,999 रुपये कीमत को देखते हुए नया हैंडसेट काफी महंगा होने की उम्मीद है।

 

oneplus


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो तस्वीर के हिसाब से नए OnePlus 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। जुगलबंदी के लिए दिए जाएंगे 8 जीबी रैम। साथ ही हो सकता है 256 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज। कहा गया है कि फोन में डैश चार्ज सपोर्ट, 6.2 इंच का डिस्प्ले, 3डी ग्लास बैक डिज़ाइन हो सकता है। स्क्रीनशॉट पर जाएं तो 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत $749 (तकरीबन 48,800 रुपये) हो सकती है। उम्मीद है फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा। साथ ही 2019 तक इसमें एंड्रॉयड पी का अपडेट जारी कर दिया जाएगा।

 

लीक हुई डिजाइन के मुताबिक, फोन में आईफोन एक्स जैसा नॉच देखा गया है। 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला बड़ा डिस्प्ले इसमें होगा। फोन के रियर में वर्टिकल डुअल कैमरे हो सकते हैं। साथ ही कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए जाएंगे। इसी साल सीईएस 2018 में  OnePlus के सीईओ पेटे लौ ने पुष्टि की थी कि कंपनी का अगला फ्लैगशिप साल की दूसरी तिमाही में दस्तक देगा। इस लिहाज़ से देखें तो वनप्लस 6 इसी साल जून के आखिरी तक लॉन्च हो सकता है।

Created On :   23 March 2018 11:03 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story