- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- OnePlus 6 के बारे में जानकारी लीक,...
OnePlus 6 के बारे में जानकारी लीक, फोन में होगा स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस जल्द बाजार में नए स्मार्टफोन के साथ दस्तक दे सकती है। हमने साल 2017 के बीच में वनप्लस 5टी का अपग्रेड देखा। इस साल जून में इस हैंडसेट का नया अवतार देखने को मिल सकता है। दरअसल, वनप्लस 6 लॉन्च होने को लेकर अफवाह तेज है। कहा जा रहा है कि वनप्लस 6 में आईफोन एक्स जैसा नॉच दिया जा सकता है। पिछली लीक में भी हैंडसेट के कुछ फीचर का अंदाजा लगाया गया था, जिसमें बेंचमार्क स्कोर के स्क्रीनशॉट भी शामिल थे। फोन इसी साल जून में दस्तक दे सकता है।
एंड्रॉयड सेंट्रल ने दावा किया है कि वनप्लस 6 में आईफोन एक्स जैसा नॉच दिया जाएगा। साथ ही कुछ अत्याधुनिक स्पेसिफिकेशन से भी हैंडसेट लैस होगा। इसमें प्रमुख स्पेसिफिकेशन फोन में मौजूद स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। इसके अलावा स्क्रीनशॉट में बड़ा स्टेटस बार देखा गया है, जो नॉच की पुष्टि करता है। साथ ही वनप्लस 6 में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले होने की संभावना है। यानी वनप्लस 5टी के 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले पैनल से यह बड़ा होगा। आस्पेक्ट रेशियो को बढ़ाना इशारा देता है कि नॉच द्वारा घेरी गई जगह से यूजर को कोई दिक्कत ना हो।
लीक हुई तस्वीरें कहती हैं कि, वनप्लस 6 में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। प्रोसेसर को लेकर हैरानी इसलिए भी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि कंपनी के सीईो पेटे लाऊ ने जनवरी में ही इसके बारे में जानकारी दे दी थी। पिछली लीक में फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज होने की बात सामने आई थी। हैंडसेट संभवत: एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा और इसमें वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप दिए जाने की चर्चा तेज है।
ध्यान रहे, लाऊ कह चुके हैं कि नया हैंडसेट साल 2018 की दूसरी तिमाही में लॉन्च होगा। यानी फोन के जून के मध्य में लॉन्च होने की संभावना है। सटीक स्पेसिफिकेशन के लिए आपको फोन के लॉन्च होने तक का इंतजार करना होगा। हालांकि स्मार्टफोन से जुड़ी कोई भी जानकारी हमें जैसे ही मिलेगी हम उसे आप तक पहुंचाएगे।
Created On :   8 March 2018 1:06 PM IST