OnePlus 6 में होगा iPhone X जैसा नॉच

OnePlus 6 Will Embrace the Notch and Retain 3.5mm Headphone Jack
OnePlus 6 में होगा iPhone X जैसा नॉच
OnePlus 6 में होगा iPhone X जैसा नॉच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus 6 भी अब उन आगामी स्मार्टफोन की सूची में शामिल हो गया है, जो नॉच के साथ आ रहे हैं। दरअसल वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पी ने पुष्टि की है कि OnePlus 6 स्मार्टफोन, ऐप्पल आईफोन एक्स जैसे डिजाइन से लैस होगा और इसमें नॉच दिया जाएगा। साथ ही जानकारी मिली है कि हैंडसेट में 3.5 मिलीमीटर का इयरफोन जैक दिया जाएगा। वनप्लस के को-फाउंडर ने एक इंटरव्यू में फोन की डिज़ाइन से जुड़े कुछ राज खोले।

टेक्नॉलजी वेबसाइट द वर्ज को दिए इंटरव्यू में कार्ल पी ने बताया कि, वनप्लस ने अगले फ्लैगशिप में नॉच दिया है, जो संभवत: OnePlus 6 होगा। फोन में आईफोन X जैसा नॉच होगा, जिसमें इयरपीस, फ्रंट कैमरा, एंबियेंट लाइट सेंसर और एलईडी नोटिफिकेशन लाइट होगी। पी ने बताया कि कंपनी फोन में नॉच तो देगी लेकिन इसका आकार आईफोन X जितना नहीं होगा। बता दें कि आईफोन X में ऐप्पल फेस आईडी तकनीक भी इसी नॉच में दी जाती है।

 

OnePlus 6 का डिज़ाइन iPhone X जैसा होना तय


पेरनी ने खुलासा किया कि OnePlus ने मैन्युअली 1,000 के करीब टॉप गूगल प्ले ऐप की टेस्टिंग की है। यह टेस्टिंग नॉच की मौज़ूदगी और नॉच के साथ सपोर्ट को लेकर की गई है। OnePlus 6 में घड़ी को डिस्प्ले के बायीं ओर दिया जाएगा। इससे बाकी आइकन को ज्यादा खाली जगह मिल सकेगी। पी का कहना है कि स्मार्टफोन में नॉच छिप जाएगा, जब भी इसमें फुल स्क्रीन वीडियो चलेंगे। अन्य लीक हुई जानकारी में पता चला है कि OnePlus 6, कंपनी का पहला सबसे बड़ा डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा। फोन का स्क्रीन-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत होगा। पी ने यह बी बताया कि OnePlus 6 स्मार्टफोन ओप्पो आर15 से मिलता-जुलता नहीं होगा, जैसा कि कुछ दिन पहले अंदाजा लगाया गया था।  

नॉच पर किए एक सवाल के जवाब में पी ने बताया, ""हम OnePlus यूजर को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन स्पेस देना चाहते थे, जिसके लिए नॉच से बेहतर कोई तरीका नहीं था।""  पी ने पुष्टि की कि नए फोन का डिजाइन आईफोन X से प्रेरित है क्योंकि ऐप्पल कंपनी इंडस्ट्री के भीतर नए-नए बदलावों को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि OnePlus 6 में बॉटम चिन होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि नए हैंडसेट में हैडफोन जैक रहेगा।

Created On :   30 March 2018 11:54 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story