लॉन्च से पहले ही लीक हुई Asus ZenFone 5 स्मार्टफोन की कीमत

Pricing details of ZenFone 5 variant leaked ahead of launch.
लॉन्च से पहले ही लीक हुई Asus ZenFone 5 स्मार्टफोन की कीमत
लॉन्च से पहले ही लीक हुई Asus ZenFone 5 स्मार्टफोन की कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Asus ZenFone 5 गुरुवार को कुछ बाजारों में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी पहले ही स्मार्टफोन को  ZenFone 5Z और ZenFone 5 Lite के साथ एमडब्ल्यूसी 2018 में प्रदर्शित कर चुकी है। सभी तीनों स्मार्टफोन एआई फीचर से लैस हैं। इनमें 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है और ये डुअल कैमरा सेटअप के साथ आए हैं। फिलहाल खबर यह है कि जेनफोन 5 के वेरिएंट की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है।

मायड्राइवर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Asus ZenFone 5 की कीमत 11,990 ताइवानी डॉलर (तकरीबन 26,700 रुपये) होगी। कंपनी ने लॉन्च इवेंट चीन और ताइवान में रखा है। यह स्पष्ट है कि असूस के ये स्मार्टफोन, आईफोन X जैसे नॉच से लैस होकर आ रहे हैं। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि असूस ZenFone 5 को भारतीय बाजार में लाएगी या नहीं। हमें ZenFone 5 Lite sseries की जानकारियों का भी इंतजार है। ध्यान रहे, जेनफोन 5जेड की शुरुआती कीमत का खुलासा एमडब्ल्यूसी में किया गया था। यह कीमत 38,400 रुपये थी। साथ ही जेनफोन परिवार में कुछ और नए फोन शामिल हो सकते हैं। इसमें जेनफोन 5 मैक्स का नाम भी चर्चा में है।

डुअल सिम वाले ZenFone 5 हैंडसेट की बात करें तो यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसके टॉप पर दी गई है ज़ेनयूआई 5.0 स्किन। हैंडसेट में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में 8 कोर वाला क्वालकॉन स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। 4 जीबी रैम दिए गए हैं। 6 जीबी रैम का विकल्प भी शामिल है।

साथ ही इसमें एड्रेनो 509 जीपीयू भी है। ZenFone 5 में डुअल रियर कैमरा है। पहला 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स363 सेंसर वाला और दूसरा 8 मेगापिक्सल। फ्रंट कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का है। फोन में फेस अनलॉक फीचर और रियल टाइम ब्यूटीफिकेशन फीचर भी दिए गए हैं।

Created On :   12 April 2018 11:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story