- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- पीट्रॉन ने भारत में लॉन्च किए ENC...
पीट्रॉन ने भारत में लॉन्च किए ENC सपोर्ट वाले ईयरबड्स, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बजट ऑडियो और मोबाइल एक्सेसरीज़ निर्माता कंपनी पीट्रॉन (PTron) ने भारत में नया ट्रू वायरलेस ईयरबड Basspods P481 लॉन्च कर दिया है। ईयरबड को लेकर 60 घंटे तक का प्लेबैक टाइम का दावा किया जा रहा है। इसमें 400mAh की बैटरी दी गई है। ये इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं, जिसमें प्रत्येक बड का वजन महज 3.4 ग्राम है। ईयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं यानी कि ये पानी से सुरक्षा रहे सकते हैं।
बात करें कीमत की तो pTron Basspods P481 की शुरुआती कीमत 899 रुपए रखी गई है। इन ईयरबड्स को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
pTron Bassbods P481 स्पेसिफिकेशंस
pTron Basspods P481 इयरबड्स में 10mm डायनेमिक ड्राइवर हैं, जो डीप बास, क्लियर वोकल्स और बेहतर ट्रेबल आउटपुट मिलती है। ईयरबड्स एनवायरनमेंट नॉइज कैंसिलेशन (ENC) और हाई-रिज़ॉल्यूशन ऑडियो के साथ आते हैं। वहीं इनमें कॉल के लिए HD डुअल माइक सेटअप भी मिलता है। ईयरबड्स में 50ms की लो लेटेंसी मिलती है।
ये ईयरबड्स टच कंट्रोल के साथ आते हैं, जिसकी मदद से कॉल का जवाब देने/कट करने, म्युजिक चलाने/रोकने और गाने को आगे या पीछे किया जा सकता है। इनमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 दिया गया है।
इसके चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी दी गई है। इसके चार्जिंग केस का वजन केवल 29.4 ग्राम है। प्रत्येक ईयरबड में 40mAh की बैटरी दी गई है और इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 1.5 घंटे लगते हैं। इन ईयरबड्स में चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद इसमें 60 घंटे की प्लेबैक टाइम मिलता है।
Created On :   10 Dec 2022 6:24 PM IST