Razer Phone ने पास किया बर्न और स्क्रैच टेस्टस, लेकिन बेंड टेस्ट में हुआ ये

Razer Phone Durability test - Scratch BURN and BEND tested!
Razer Phone ने पास किया बर्न और स्क्रैच टेस्टस, लेकिन बेंड टेस्ट में हुआ ये
Razer Phone ने पास किया बर्न और स्क्रैच टेस्टस, लेकिन बेंड टेस्ट में हुआ ये

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Razer कंपनी ने हाल ही में अपने पहले स्मार्टफोन के तौर पर Razer Phone को लॉन्च किया था। बता दें कि जनवरी में ही कंपनी ने Nextbit स्मार्टफोन निर्माता कंपनी को खरीद लिया था। और शायद इसी के बाद कंपनी ने पहले स्मार्टफोन के तौर पर यह डिवाइस लॉन्च किया है। Razer Phone मे दो फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स हैं। जो डॉल्बी अट्मोस के हैं। हालांकि स्मार्टफोन से 3.5mm के हेडफोन जैक को हटाया गया है। Razer Phone की कीमत 699 डॉलर (लगभग 45,000 रुपए) है।

आज टेक जगत में कई लोग ऐसे हैं जो नए फोन के साथ अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं उनमें से JerryRigEverything भी जाने-माने यूट्यूबर में से एक हैं। Jerry ने इस बार Razer Phone पर कई तरह के एक्सपेरिमेंट किया।

स्क्रैच टेस्ट

सबसे पहले Razer Phone की स्क्रीन पर स्क्रैच टेस्ट किया गया। लेवल 6 तक इस स्मार्टफोन पर स्क्रैच नहीं पड़े थे। वहीं, लेवल 7 पर Razer Phone पर स्क्रैच पड़ने लगे थे। इस फोन में होम बटन नहीं है। इसके बाद स्क्रैच टेस्ट को फ्रंट कैमरा और फ्रंट फेसिंग स्टीरियो पर किया गया, जिसके बाद स्टीरियो पर स्क्रैच देखने को नहीं मिला। Razer Phone स्मार्टफोन के फिंगरप्रिंट सेंसर पर स्क्रैच के निशान देखने को मिले। वहीं, स्क्रैच के बाद भी यह अच्छे से काम कर रहा है। फोन के साइड में वॉल्यूम बटन दिया गया है, जो कि मेटल का बना हुआ है। फोन के बॉटम में USB C स्लॉट दिया गया है, लेकिन इसमें हेडफोन जैक को हटाया गया है। फोन के बैक पर Jerry ने स्क्रैच टेस्ट किया है। फोन के बैक पर चाबी से टेस्ट किया गया। टेस्ट के दौरान फोन पर आपको स्क्रैच देखने को मिलेगा। साथ ही फोन के बैक कैमरे पर भी स्क्रैच देखने को मिला। इसलिए आप फोन के लिए केस ले सकते है, ताकि फोन के बैक पर स्क्रैच ना पड़े। वहीं, फोन के बैक पर दिया गया लोगो भी आसान से हट सकता है

बर्न टेस्ट

अब आगे बात करतें हैं बर्न टेस्ट की। Razer Phone बर्न टेस्ट पास कर गया। यूट्यूबर ने कुछ सेकेंड के लिए एक ही जगह पर बर्न टेस्ट किया तो उसने पाया कि वहां कुछ सेकेंड के लिए ब्लैक स्पॉट हो जाता है, जो कि कुछ सेकेंड बाद अपने आप ही सही हो जाता है। जिसके बाद भी Razer Phone स्मार्टफोन ठीक से काम करने लगता है

बेंड टेस्ट

आखिर में इस फोन पर बेंड टेस्ट किया गया। इस टेस्ट में यूट्यूबर ने पूरी जान लगाकर इस फोन को मोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद फोन के पावर बटन के पास स्नैप देखने को मिला। वहीं, यह डैमेज superficial है, जिसके बाद भी फोन काम कर रहा है। इन टेस्ट के बाद कहा जा सकता है कि Razer Phone को प्रोटेक्टिव केस की जरूरत पड़ेगी।

Created On :   28 Nov 2017 11:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story