रियलमी ने भारत में लॉन्च किया नार्ज़ो 50ए प्राइम, जानें कीमत और फीचर्स

रियलमी ने भारत में लॉन्च किया नार्ज़ो 50ए प्राइम, जानें कीमत और फीचर्स
रियलमी ने भारत में लॉन्च किया नार्ज़ो 50ए प्राइम, जानें कीमत और फीचर्स
बजट स्मार्टफोन रियलमी ने भारत में लॉन्च किया नार्ज़ो 50ए प्राइम, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में नया बजट हैंडसेट Narzo 50A Prime (नार्ज़ो 50ए प्राइम) लॉन्च कर दिया है। इस फोन में Unicsoc T612 चिपसेट दिया है। फोन ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री 28 अप्रैल से शुरू होगी। इसे ऐमेजॉन इंडिया के अलावा आधिकारिक वेबसाइट और दूसरे रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

बात करें कीमत की तो, Realme Narzo 50A Prime के 4GB रैम+ 64GB की स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए है, जबकि 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए रखी गई है। 

Realme Narzo 50A स्पेसिफिकेशन्स  
Realme Narzo 50A में वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। 

जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन Android 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है। वहीं पावर बैकअप के लिए दसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Created On :   25 April 2022 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story