रियलमी नार्जो 50 आई प्राइम हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme Narzo 50i Prime smartphone launched, know price and features
रियलमी नार्जो 50 आई प्राइम हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन रियलमी नार्जो 50 आई प्राइम हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यह फोन नार्जो 50 आई प्राइम है, जिसे कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। खास बात यह कि फोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर बेस्ड है। इस फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। ऐसे में इसकी कीमत भी कम रखी गई है। फोन को दो कलर वेरिएंट ग्रीन और ब्लू में पेश किया गया है।

भारत में इस स्मार्टफोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। वहीं बात करें ग्लोबल प्राइज की तो इसके 3GB रैम+ 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99.99 डॉलर (करीब 7,820 रुपए) और 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट का की कीमत 109.99 डॉलर (करीब 8,600 रुपए) रखी गई है।

Realme Narzo 50i Prime स्पेसिफिकेशन्स 
इस स्मार्टफोन में 6.5- इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1600 पिक्सल का रेज्योलूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

स्मार्टफोन में 4 जीबी तक की रैम के साथ ऑक्टा-कोर UniSoC T612 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ Mali G52 GPU दिया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 

स्मार्टफोन Android 11 (गो एडिशन) पर काम करता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Created On :   24 Jun 2022 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story