रियलमी पेड एक्स भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

Realme Pad X will be launched in India soon, know possible features
रियलमी पेड एक्स भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स
टैबलेट रियलमी पेड एक्स भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी जल्द अपना नया टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है। यहां हम बात कर रहे हैं रियलमी पेड एक्स की, जो कि कंपनी का अब तक का सबसे प्रीमियम टैबलेट है। इसे इस हफ्ते की शुरुआत में चीन में पेश किया गया था। वहीं अब कंपनी ने इस टैबलेट को भारतीय बाजार में लॉन्च करने का संकेत दे दिया है। दरअसल, रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने ट्विटर पर Realme Pad X की एक तस्वीर साझा किया है। 

हालांकि इस टैबलेट को कब तक लॉन्च किया जाएगा इसको लेकर कंपनी ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट की मानें तो Realme Pad X को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।  

क्या है ट्वीट में खास
Realme Pad X को लेकर एक यूजर्स ने माधव शेठ से ट्विटर पर पूछा कि क्या वे इसे भारत में भी लॉन्च कराना चाहते हैं। इस पर शेठ ने कहा कि इस पोस्ट के 300 रीट्वीट का मतलब होगा कि Realme Pad X भारत में आएगा। वहीं इस पोस्ट को 450 से अधिक बार रीट्वीट किया गया। ऐसे में माना जा रहा है कि इस टैब को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। 

Realme Pad X स्पेसिफिकेशंस
Realme Pad X टैबलेट में 11-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जो कि 2K रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 105 डिग्री के एरिया के साथ आता है। 

 देता है, जिसमें 450nits की पीक ब्राइटनेस, DC डिमिंग के लिए सपोर्ट और TUV रीनलैंड ब्लू लाइट फिल्टर मिलता है। इसके अलावा, Realme Pad X में क्वाड स्पीकर हैं और इन्हें Dolby Atmos और Hi-Res Audio द्वारा ट्यून किया गया है।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस टैबलेट में 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। टैब में 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह टैबलेट सिर्फ वाईफाई वर्जन में आता है और रियलमी UI3.0 पर काम करता है। पावर के लिए टैब में 8340mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  

 

Created On :   28 May 2022 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story