Realme X50 5G स्मार्टफोन 7 जनवरी को लॉन्च होगा, कंपनी ने किया कंफर्म 

Realme X50 5G smartphone will be launched on January 7
Realme X50 5G स्मार्टफोन 7 जनवरी को लॉन्च होगा, कंपनी ने किया कंफर्म 
Realme X50 5G स्मार्टफोन 7 जनवरी को लॉन्च होगा, कंपनी ने किया कंफर्म 

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी कंपनी Realme ने घोषणा की है कि कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन Realme X50 5G चीन में 7 जनवरी को लॉन्च करेगी। समाचार पोर्टल जिमोचाइना ने कहा है कि कंपनी ने इसके प्रोसेसर, चार्जिग डिटेल्स और अन्य खूबियों सहित आने वाले स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी।

फिलहाल इस फोन को चीन में लॉन्च किया जा रहा है। यह कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन एक सथा 5G और वाई-फाई कनेक्शन के साथ साथ वूसी 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके माध्यम से डिवाइस 30 मिनट में 70 प्रतिशत चार्ज हो सकेगा। यह स्मार्टफोन Xiaomi Redmi K30 5G को टक्कर देगा जिसे कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है।

कंपनी के CMO शू की ने बताया कि X50 5G NSA और SA 5G नेटवर्क को सपॉर्ट करेगा। कंपनी की ओर से कहा गया है कि फोन में 6.44 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। की ने इस फोन के टीजर इमेज को भी शेयर किया है। 

फोन में 12GB तक रैम और 256 GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। यह डिवाइस पांच-आयामी आइस-कूल्ड हीट डिस्क्रिप्शन सिस्टम के साथ आएगा, जो हीटिंग सोर्स से 100 प्रतिशत कवरेज प्रदान करेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन ड्यूल पंच-होल डिजाइन के साथ आएगा जिसमें दो फ्रंट कैमरे मिलेंगे। इसमें 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ड्यूअल फ्रंट फेसिंग कैमरे भी हो सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर सेटअप दिया जाएगा। इसमें Sony IMX 686 के साथ 60 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल प्लस के दो कैमरे हो सकते हैं।  

Created On :   25 Dec 2019 4:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story