4Gb रैम के साथ आया Redmi Note 5A का नया वेरिएंट, कीमत 12 हजार से भी कम

redmi  note 5a launched in china with 16 megapixel front camera
4Gb रैम के साथ आया Redmi Note 5A का नया वेरिएंट, कीमत 12 हजार से भी कम
4Gb रैम के साथ आया Redmi Note 5A का नया वेरिएंट, कीमत 12 हजार से भी कम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने Redmi Note 5A को चीन में पिछले महीने लॉन्च किया था और अब इसका ज्यदा रैम और ज्यादा इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट भी पेश किया गया है। कंपनी ने अब इसका 4GB रैम और 64GB  इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट पेश किया है। इसका ये नया वेरिएंट चीन में बिकने के लिए अवेलेबल भी हो गया है और इसे MI स्टोर से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को पिछले महीने रैम और इंटरनल स्टोरेज के हिसाब से 2 अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन को 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज साथ लॉन्च किया था। Redmi Note 5A के तीनों वेरिएंट की कीमतें भी अलग-अलग रखी गई है। इस Smartphone को शैंपेन गोल्ड, रोज़ गोल्ड और सिल्वर ग्रे कलर में पेश किया गया है। 

Redmi Note 5A के Features

इस Smartphone के 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के Features की बात करें तो इसमें 5.5 इंच के डिस्प्ले के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 3080mAh की है और कंपनी का दावा है कि ये 35 घंटे का टॉकटाइम और 11 दिन का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। इसके बाकी दो वेरिएंट 3GB jरैम+32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम+64GB इंटरनल स्टोरेज में भी इसी तरह के Features दिए गए हैं। बस इन दोनों वेरिएंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। 

Redmi Note 5A का Price

इसके शुरुआती वेरिएंट का Price 699 युआन (करीब 6,700 रुपए) है। जबकि 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 899 युआन (करीब 8,600 रुपए) और 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1,199 युआन (करीब 11,500 रुपए) है। 

Created On :   22 Aug 2017 5:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story