Jio IPL 2018 रिचार्ज पैक: 251 रुपये में 102 जीबी डेटा, और भी बहुत कुछ

Jio IPL 2018 रिचार्ज पैक: 251 रुपये में 102 जीबी डेटा, और भी बहुत कुछ
Jio IPL 2018 रिचार्ज पैक: 251 रुपये में 102 जीबी डेटा, और भी बहुत कुछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सब्सक्राइबर के लिहाज से देश की चौथी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio नया प्रीपेड पैक लाई है। आईपीएल की शुरुआत से पहले कंपनी ने 251 रुपये का नया IPL 2018 पैक लॉन्च किया है। इस पैक में जियो यूजर को 51 दिन की वैधता के साथ 102 जीबी डेटा दिया जाएगा। दरअसल, Jio का कहना है कि 102 जीबी डेटा की मदद से यूजर 51 दिनों तक आईपीएल के लाइव टी20 मैच का मजा ले पाएंगे। बता दें कि IPL 2018 शनिवार से शुरू हो रहा है और 27 मई तक चलेगा।
 

Image result for jio sim

 

Jio क्रिकेट प्ले के साथ मोबाइल गेम

नए क्रिकेट सीजन पैक के साथ Jio ने नए लाइव मोबाइल गेम की भी शुरुआत की है, जिनका मजा यूजर अपने स्मार्टफोन में ले पाएंगे। 7 हफ्ते तक गेम का मजा 11 भाषाओं में लिया जा सकता है। साथ ही दावा किया गया है कि गेम के दौरान क्रिकेट मैच की रियल टाइम झलक दिखाई जाएगी।
 

Jio धन धना धन लाइव शो

Jio ने नए वेब शो का भी ऐलान किया है, जिसमें हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर, एंकर समीर कोचर जैसी हस्तियां और कई पूर्व क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को इनके लाइव एपीसोड जारी किए जाएंगे। वीरेंद्र सहवाग और कपिल देव भी शो का हिस्सा हो सकते हैं। शो का एक्सक्लूसिव लाइव प्रसारण मायजियो ऐप पर शनिवार शाम साढे़ सात है।

लॉन्च पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने बताया, ""क्रिकेट एक गंभीर खेल है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसमें हंसी-मज़ाक नहीं हो सकता। चेंजिंग रूम में खिलाड़ी अक्सर चुटकुले सुनाते रहते हैं। और एक-दूसरे की खिचाई करते रहते हैं। जियो धन धना धन लाइव में हम क्रिकेट के हिस्सों को कुछ हटकर मजाकिया अंदाज में पेश करेंगे।""

Created On :   6 April 2018 11:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story