कल लॉन्च होगा Samsung Galaxy On Nxt का सस्ता वेरिएंट, जानें कितनी होगी कीमत

Samsung Galaxy On Nxt 16GB Variant Launching on January 3.
कल लॉन्च होगा Samsung Galaxy On Nxt का सस्ता वेरिएंट, जानें कितनी होगी कीमत
कल लॉन्च होगा Samsung Galaxy On Nxt का सस्ता वेरिएंट, जानें कितनी होगी कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल के दिनों में हमें सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट पर छूट देखने को मिली है। लगभग दो बार इस हैंडसेट को 4,000 रुपये सस्ते में बेचा गया। अब कंपनी ने Samsung Galaxy On Nxt के सस्ते वेरिएंट को ही मार्केट में उतारने की तैयारी कर ली है। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने इस लोकप्रिय हैंडसेट का 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लाने वाली है। सैमसंग के इस फोन के कम स्टोरेज वाले वेरिएंट को 9,999 रुपये में बेचा जाएगा। वैसे, ई-कॉमर्स साइट पर हैंडसेट की एमआरपी 10,999 रुपये होने का दावा किया गया है। अभी लिस्टिंग पेज पर Coming Soon का टैग है।

याद रहे कि सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन को भारत में  2016 के अक्टूबर में एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया था। यह 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट था। इसके बाद 2017 के अप्रैल महीने में ज़्यादा स्टोरेज वाला वेरिएंट आया। कंपनी ने गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट का 64 जीबी वेरिएंट लॉन्च किया, और यह फ्लिपकार्ट पर 16,900 रुपये में बिकता था। हालांकि, सेल के दौरान यह फोन 12,900 रुपये में भी बिका है।

स्टोरेज को छोड़कर सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट 2018 के बाकी स्पेसिफिकेशन 2016 और 2017 में लॉन्च किए गए दोनों वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं। यह फोन मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन से लैस है और इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है।
Image result for samsung galaxy on nxt 64gb

स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 3 जीबी रैम। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। डुअल-नैनो-सिम स्लॉट के साथ आने वाले सैमसंग के इस फोन में मौजूद होगी 3300 एमएएच की बैटरी। इसके बारे में 21 घंटे तक का 3जी टॉक टाइम देने का दावा किया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। दोनों ही कैमरे एफ/1.9 अपर्चर वाले हैं। रियर कैमरे के साथ फ्लैश मौजूद है और यह फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11एन और वाई-फाई डायरेक्ट शामिल हैं। होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी इंटिग्रेटेड है।

Created On :   2 Jan 2018 11:31 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story