Amazon पर लिस्ट हुआ Samsung Galaxy On7 Prime

Samsung Galaxy On7 Prime Goes Official, Coming Soon to India via Amazon.
Amazon पर लिस्ट हुआ Samsung Galaxy On7 Prime
Amazon पर लिस्ट हुआ Samsung Galaxy On7 Prime

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिन पहले ही हमने आपको बताया था कि सैमसंग जल्द ही इंडिया में अपनी गैलेक्सी ऑन सीरीज का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।  सैमसंग इंडिया की ओर से भले ही कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन अमेजन इंडिया पर सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्राइम को पेश कर दिया गया है। Samsung Galaxy On7 Prime के लिए एक खास वेबपेज लाइव है। अमेजन इंडिया पर सैमसंग के इस फोन के अहम स्पेसिफिकेशन का भी जिक्र है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सैमसंग अपने लोकप्रिय हैंडसेट सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स का अपग्रेड लाएगी। लेकिन अब साफ हो गया है कि यह हैंडसेट सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 और सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो परिवार का हिस्सा है। फिलहाल, इस हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। 

Image result for Samsung Galaxy On7 Prime


सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। मेटल यूनीबॉडी वाले इस हैंडसेट में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग के इस फोन के दो वेरिएंट होंगे। एक वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। दोनों ही वेरिएंट में यूजर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।

 

Image result for Samsung Galaxy On7 Prime
 

कैमरे को लेकर सैमसंग ने दावा किया है कि गैलेक्सी ऑन7 प्राइम कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के लिए बना है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल के फ्रंट और रियर कैमरे दिए गए हैं। दोनों ही कैमरे एफ/1.9 अपर्चर वाले हैं। इस हैंडसेट की मोटाई 8 मिलीमीटर है। सैमसंग के अन्य मिडरेंज हैंडसेट की तरह इस फोन में सैमसंग पे मिनी का सपोर्ट मौज़ूद है। पहली झलक में इस हैंडसेट की डिज़ाइन सैमसंग के अन्य स्मार्टफोन से प्रेरित लगती है। फिलहाल, सारे स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।


गौर करने वाली बात है कि सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्राइम कंपनी के यूएई वेबसाइट पर लिस्ट है। इस लिस्टिंग में सारे स्पेसिफिकेशन का जिक्र है। अमेजन इंडिया और सैमसंग यूएई की लिस्टिंग में सबसे बड़ा फर्क फ्रंट कैमरे के सेंसर का है। भारत में यह फोन 13 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आ रहा है, जबकि मध्य एशियाई मार्केट में यह 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसकी बैटरी 3300 एमएएच की बताई गई है। उम्मीद है कि सैमसंग जल्द ही इस हैंडसेट को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर देगी।

Created On :   10 Jan 2018 12:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story