Samsung Galaxy S7 Edge की कीमत में भारी गिरावट

Samsung Galaxy S7 Edge Price Slashed in India Ahead of MWC 2108
Samsung Galaxy S7 Edge की कीमत में भारी गिरावट
Samsung Galaxy S7 Edge की कीमत में भारी गिरावट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Samsung galaxy S7 edge सस्ता हो गया है। galaxy S7 edge का 32 जीबी वेरिएंट 35,990 रुपये में मिल रहा है। वहीं, 128 जीबी वेरिएंट 37,900 रुपये में बिक रहा है। देखा जाए तो कंपनी ने इन हैंडसेट की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती की है। बता दें कि कीमत में कटौती ऑफलाइन मार्केट के लिए है और इसमें 5,000 रुपये का पेटीएम कैशबैक भी शामिल है। इसके लिए रजिस्टर्ड रिटेलर के यहां क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।

 

Related image



अगस्त 2016 में सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज के 32 जीबी वेरिएंट की एमआरपी 50,900 रुपये थी। 128 जीबी वेरिएंट 56,900 रुपये में बेचा जा रहा था। कीमत में कटौती से पहले सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज के 32 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट क्रमशः 41,900 और 43,900 रुपये में बिक रहे थे। नई कीमत के बारे में सबसे पहले जानकारी नामी रिटेलर ने दी। दाम कम होने से पहले ऑफलाइन मार्केट में हैंडसेट के दोनों वेरिएंट क्रमशः 38,900 और 40,900 रुपये में बिक रहे थे। गौर करने वाली बात है कि 32 जीबी वेरिएंट नई कीमत में ही सैमसंग इंडिया की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहीं, 128 जीबी वेरिएंट की कीमत सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर अब भी 43,900 रुपये ही है।

गौर करने वाली बात है कि सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज की कीमत में कटौती मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ को लॉन्च करने से ठीक पहले की गई है। याद रहे कि सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2016 में लॉन्च किया गया था।

एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो के साथ लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन अब एंड्रॉयड नूगा पर चलता है। Samsung Galaxy S7 Edge में 5.5 इंच का क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8890 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इसमें 12 मेगापिक्सल डुअल पिक्सल रियर कैमरा है। वहीं, सेल्फी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है।

Created On :   24 Feb 2018 11:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story