Samsung ने पेश किया फ्लिप फोन, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

samsung w2018 phone goes official with 12 megapixel camera
Samsung ने पेश किया फ्लिप फोन, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Samsung ने पेश किया फ्लिप फोन, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डिजिटलल डेस्क, नई दिल्ली।  सैमसंग ने चीन के मार्केट में अपनी अगली पीढ़ी हाई एंड फ्लिप फोन W2018 लॉन्च किया है। साउथ कोरिया की फोन निर्माता कंपनी ने चीन में फ्लिप फोन की मांग को देखते हुए इस फोन को लॉन्च करना जारी रखा है। सैमसंग W2018 को चीन टेलीकॉम के साथ पेश किया गया है। साथ ही यह फोन जल्द ही सेल के लिए भी उपलब्ध होगा। इस इवेंट का आयोजन चीन में Xiamen में किया गया था। जहां चीन में W सीरीज की 10वीं सालगिरह और सैमसंग की 25वीं सालगिरह मनाई गई थी।

Image result for samsung w2018

 

सैमसंग W2018 में डुअल सुपर AMOLED टचस्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। जिसमें से एक फोन के ऊपर और दूसरा फोन के अंदर लगाया गया है। फोन को मेटल और ग्लास से बनाया गया है। वहीं, सैमसंग W2018 फोन Elegant Gold और Platinum कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। सैमसंग W2018 को दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। पहले वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में USB टाइप C दिया गया है। सैमसंग W2018 में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 2,300एमएएच दिया गया है। सैमसंग W2018 एंड्राइड नौगट पर आधारित है।

Image result for samsung w2018

 

W2018 पहला नॉन-Galaxy स्मार्टफोन है, जिसमें सैमसंग वॉयस असिस्टेंट Bixby को भी शामिल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग W2018 स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें अपर्चर f/1.5 दिया गया है। बता दें कि सैमसंग W2018 का रियर कैमरा आपके द्वारा शूटिंग के अनुसार f/1.5 और f/2.4 के बीच स्विच कर सकता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें f/1.9 अपर्चर है।

वहीं, कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि बेस वेरिएंट के लिए इस फोन की कीमत 15,999 युआन (लगभग 156,179 रुपए) होगी। वहीं, यह चीन में लॉन्च हुआ सैमसंग का पहला फ्लिप फोन नहीं है। इस साल अगस्त में सैमंसग ने SM-G9298 को लॉन्च किया था।

Image result for samsung w2018 Elegant Gold

 

 

Created On :   4 Dec 2017 11:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story