Snapchat के नए अपडेट में यूजर्स को मिला ये फीचर

Snap will let users share Stories outside Snapchat with a new web player
Snapchat के नए अपडेट में यूजर्स को मिला ये फीचर
Snapchat के नए अपडेट में यूजर्स को मिला ये फीचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इमेज मैसेजिंग और मल्टीमिडिया मोबाइल एप्लिकेशन स्नैपचैट ने घोषणा की है कि, अब यूजर्स प्लेटफॉर्म से कुछ पब्लिक ‘Stories’ लिंक के माध्यम से शेयर कर पाएंगे। TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार, अभी साझा करने वाली Stories में ऑफिशियल Stories शामिल हैं जो डिस्कवर टैब और सर्च Stories में पाई जाती हैं। इसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को एप से कंटेंट साझा करने की अनुमति देना है। इससे उन लोगों को जानकारी मिलेगी जो इस प्लेटफार्म का उपयोग नहीं कर रहे हैं। इस फीचर को नए रिडिजाइन किए गए स्नैपचैट एप पर लाइव किया जाएगा।

 

snapchat-yellow

 

 

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। आने वाले कुछ हफ्तो में यह फीचर iOS और एंड्राइड दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स के लिए लाइव किया जाएगा। बता दें कि लोकप्रिय फोटो एप स्नैपचैट द्वारा हाल में अपने डिजाइन में किए गए बदलाव को ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के शुरुआती यूजर्स की ओर से पसंद नहीं किया गया था और एप्पल एप स्टोर पर इस एप की 83 फीसदी समीक्षाएं नकारात्मक मिलीं। एक रिपोर्ट के अनुसार, “नकारात्मक समीक्षाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कीबर्ड्स में ‘न्यू अपडेट’, ‘स्टोरीज’ और ‘प्लीज फिक्स’ शामिल थीं।”

 

ये भी पढ़ें : अब कारोबार करना होगा आसान, WhatsApp Business भारत में लॉन्च

 

कुल समीक्षाओं में से 17 फीसदी में यूजर्स ने एप को तीन से पांच स्टार दिए, जिनकी संख्या 391 थी। क्रोधित यूजर्स ने ट्विटर पर चिंता व्यक्त करते हुए सवाल उठाए कि स्नैपचैट को पुराने वर्जन में कैसे बदला जा सकता है।

Created On :   29 Jan 2018 12:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story