Sony ने लॉन्च किया साउंड सिस्टम, घर में ही आएगा थियेटर का मजा

Sony ने लॉन्च किया साउंड सिस्टम, घर में ही आएगा थियेटर का मजा
Sony ने लॉन्च किया साउंड सिस्टम, घर में ही आएगा थियेटर का मजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल लोगों को सिर्फ 2 ही चीजों में मजा आता है। जिनमें पहला कैमरा और दूसरा साउंड सिस्टम है। कैमरे तो बाजार में आजकल बहुत आ गए हैं और साउंड सिस्टम भी मार्केट में अवेलेबल है। लेकिन अब मार्केट में एक नया साउंड सिस्टम आया है, जो घर बैठे ही थियेटर का मजा दे सकता है। इस साउंड सिस्टम को उतारा है जापानी कंपनी Sony ने। Sony India ने सोमवार को HT-ST5000 7.1.2 चैनल साउंडबार लॉन्च किया है। इसकी खास बात ये है कि इसमें S-फोर्स प्रो फ्रंट सराउंड टेक्नोलॉजी सिस्टम है, जिससे इसका इस्तेमाल वायरलैस स्पीकर के तौर पर भी किया जा सकता है।

क्या है खास? 

डॉल्बी एटमॉस सिस्टम से लैस इस साउंडबार की कीमत कंपनी ने 1,50,000 रुपए रखी है। ये साउंडबार घर पर ही थियेटर की तरह का ऑडियो एक्सपिरियंस देता है। अगर आप घर पर ही कोई मूवी देख रहे हैं, तो ये साउंडबार आपको ऐसा फील कराएगा कि आप थियेटर में बैठकर मूवी देख रहे हैं। इस साउंडबार का डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग (DSP) और S-फोर्स प्रो फ्रंट सराउंड के साथ वेन फ्रंट टेक्नॉलजी 3D साउंड फील्ड डेवलप करता है।  

इंटरनेट से भी कनेक्ट कर सकते हैं इसे

इसके अलावा इस साउंडबार में इन बिल्ट Wifi दिया गया है, जिसकी मदद से इसे इंटरनेट से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ और NFC भी है, जिससे वायरलैस कनेक्टिविटी मिलती है। इसके साथ ही इसमें वायर कनेक्टिविटी के लिए HDCP, HDMI इनपुट्स और आउटपुट्स, ऑप्टिकल SPDIF, एनालॉग ऑक्स और USB कनेक्शन दिया गया है। 

 

Created On :   20 Sept 2017 1:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story