- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Sony Xperia XA2 और Xperia XA2 Ultra...
Sony Xperia XA2 और Xperia XA2 Ultra लॉन्च, जानें स्मार्टफोन्स की खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Sony mobile ने सीईएस 2018 में अपने नए स्मार्टफोन Xperia XA2 और Xperia XA2 Ultra लॉन्च कर दिए हैं। सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 और सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 अल्ट्रा पिछले साल लॉन्च हुए सोनी एक्सपीरिया एक्सए1 और एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा के अपग्रेड वेरिएंट हैं। सोनी के इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। लेकिन इनकी बिक्री फरवरी से शुरू हो जाएगी। Sony Xperia XA2 सिल्वर, ब्लैक, ब्लू और पिंक जबकि Xperia XA2 Ultra में सिल्वर, ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेंगे। दोनों स्मार्टफोन अलग-अलग बाज़ारों की जरूरत के हिसाब से सिंगल सिम व डुअल सिम वेरिएंट में मिलेंगे।
Sony Xperia XA2 और Xperia XA2 Ultra के कैमरे
एक्सपीरिया एक्सए2 में 23 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो सोनी के एग्ज़मॉर आरएसटीएम मोबाइल इमेज सेंसर से लैस है और कम रोशनी में इससे बेहतरीन क्वालिटी वाली तस्वीरें कैद होने का दावा किया गया है। फोन से 120 फ्रेम प्रति सेकेंड पर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बात करें एक्सपीरिया एक्सए2 अल्ट्रा के कैमरा सेटअप की तो, इसमें एग्ज़मॉर आरएस सेंसर, हाइब्रिड ऑटो-फोकस, 84 डिग्री वाइड एंगल और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 23 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में दो फ्रंट सेंसर हैं। फोन में अपर्चर एफ/2.0, 88 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल और 120 डिग्री के सुपर वाइड एंगल लेंस व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंकेंडरी कैमरा दिया गया है।
Sony Xperia XA2 और Xperia XA2 Ultra के स्पेसिफिकेशन
बात करें स्पेसिफिकेशन की तो, सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 और एक्सपीरिया एक्सए2 अल्ट्रा में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलते हैं। दोनों स्मार्टफोन के रियर पर फोन को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।
सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 में 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। जबकि एक्सए2 अल्ट्रा में 6 इंच फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है जो इमेज एनहेंस टेक्नोलॉजी से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो एक्सए2 में 3 जीबी रैम जबकि एक्सए2 अल्ट्रा में 4 जीबी रैम विकल्प मिलेगा। एक्सपीरिया एक्सए2 जहां 32 जीबी स्टोरेज में जबकि एक्सपीरिया एक्सए2 अल्ट्रा 32 व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट विकल्प में मिलेगा। दोनों फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा।
सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 में 3300एमएएच की बैटरी है वहीं एक्सपीरिया एक्सए2 अल्ट्रा में बड़ी 3580 एमएएच बैटरी दी गई है। बैटरी सोनी स्मार्ट चार्ज टेक्नोलॉजी और क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती हैं। एक्सए2 अल्ट्रा का डाइमेंशन 163 x 80 x 9.5 मिलीमीटर और वज़न 221 ग्राम है जबकि एक्स2 का डाइमेंशन 142 x 70 x 9.7 मिलीमीटर और वज़न 171 ग्राम है।
Created On :   9 Jan 2018 12:31 PM IST