Sony Xperia XZs की कीमत में बड़ी कटौती, जानें नई कीमत

Sony Xperia XZs gets almost Rs 14,000 price cut in India.
Sony Xperia XZs की कीमत में बड़ी कटौती, जानें नई कीमत
Sony Xperia XZs की कीमत में बड़ी कटौती, जानें नई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोनी ने Xperia XZs स्मार्टफोन को इस साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 49,990 रुपए की कीमत के साथ पेश किया था। जिसके बाद अब ऐसा लग रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन पर 13,591 रुपए की कटौती की गई है, जिसके बाद सोनी Xperia XZs स्मार्टफोन 36,399 रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध है।

बता दें कि कंपनी ने इस फोन को आइस ब्लू, ब्लैक और वार्म सिल्वर कलर वेरिएंट में पेश किया था। जिसके बाद अमेजन इंडिया पर ब्लैक कलर वेरिएंट 36,399 रुपए की कीमत सके साथ उपलब्ध है। जबकि, आइस ब्लू औक वार्म सिल्वर कलर क्रमश: 37,750 रुपए और 37,495 रुपए में उपलब्ध है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन को 39,990 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते है। वहीं, कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर यह फोन अब भी 49,990 रुपए की कीमत में ही उपलब्ध है।

Xperia XZs के स्पेसिफिकेशन और फीचर

सोनी Xperia XZs स्मार्टफोन में 5.2-इंच का (1080× 1920 पिक्सल) फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रिनो 510 जीपीयू दिया गया है। सोनी Xperia XZs स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 19-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए सोनी Xperia XZs में 2,900एमएएच की बैटरी के साथ क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट भी दिया गया है।

यह फोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस+ ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी (यूएसबी 3.1) जैसे फीचर दिए गए हैं।

Created On :   22 Dec 2017 11:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story