Spice फि‍र लेगी भारतीय बाजारों में Entry

spice to re-enter phone market forms jv with chinas transsion
Spice फि‍र लेगी भारतीय बाजारों में Entry
Spice फि‍र लेगी भारतीय बाजारों में Entry

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. स्पाइस मोबाइल फ़ोन भारतीय बाज़ारों में एक बार फि‍र वापसी करने की तैयारी में जुट गई है। कंपनी ने वापसी के लिए इस बार चीन की ट्रानसियोन के साथ भागीदारी की है।

स्पाइस ने भारत में फीचर और स्मार्टफोन बेचने के लिए ट्रानसिओन के साथ संयुक्त उद्यम बनाया है। जुलाई से अगले छह महीने के भीतर करीब 10 फोन पेश किए जाएंगे। स्पाइस मोबिलिटी के कार्यकारी चेयरमैन दिलीप मोदी ने कहा कि हमने ट्रानसिओन के साथ संयुक्त उद्यम बनाया है और अगले कुछ सप्ताह में हम देश में फोन के विनिर्माण और वितरण के लिए विभिन्न अवसरों को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10,000 रुपए की कीमत वाले 10 फोन अगले छह महीने में पेश किए जाएंगे। मोदी ने संयुक्त उद्यम में शेयरधारिता और किए जाने वाले निवेश के बारे में विस्तार से कुछ भी बताने से मना कर दिया।

Created On :   30 Jun 2017 10:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story