काम करते-करते ही बीच में टैबलेट की बैटरी हो जाती है Low, तो अपनाएं ये टिप्स

tablets battery goes low in the middle of the work, then try these tips
काम करते-करते ही बीच में टैबलेट की बैटरी हो जाती है Low, तो अपनाएं ये टिप्स
काम करते-करते ही बीच में टैबलेट की बैटरी हो जाती है Low, तो अपनाएं ये टिप्स

डिजिटल डेस्क। आजकल शानदार फीचर्स के साथ मिलने वाले गैजेट्स में सबसे बड़ी समस्या उसकी बैटरी पॉवर की रहती है। स्मार्टफोन के मुकाबले टैबलेट की बैटरी जल्दी खत्म होती है। कई लोग लैपटॉप की बजाय टैबलेट रखना प्रीफर करते हैं, क्योंकि लैपटॉप के मुकाबले टैबलेट को आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है, और इसमें हम सारे जरुरी काम भी कर सकते हैं। लेकिन टैबलेट में सबसे बड़ी प्रॉब्लम है कि उसकी बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है और फिर हमारे काम अटक जाते हैं। इसलिए आज हमको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आपके टैबलेट की बैटरी लंबी चलेगी।

बैटरी सेवर करें ऑन

स्मार्टफोन की तरह ही टैबलेट में भी बैटरी सेवर मोड ऑन रखने से बैटरी बची रहेगी। टैबलेट का यूज करते समय भी आप हमेशा बैटरी सेवर ऑन रख सकते हैं, इससे टैबलेट की बैटरी को बचाने में मदद मिलेगी। 

ब्राइटनेस रखें कम
अगर आपको टैबलेट का काम नहीं है तो इसकी ब्राइटनेस को कम कर दें। इसके अलावा यदि आप ऐसी जगह इसका यूज कर रहें हैं जहां पर डिम लाइट है या अंधेरा है, तो भी ब्राइटनेस को कम कर दें। इससे न सिर्फ आपकी बैटरी बचेगी, बल्कि आंखों पर भी ज्यादा ज़ोर नहीं आएगा। 

बैकग्राउंड एप्स करें बंद
स्मार्टफोन में जिस तरह से बैकग्राउंड एप्स बैटरी की खपत करते हैं, ठीक उसी तरह से टैबलेट में भी बैकग्राउंड एप्स बैटरी को खा जाते हैं। इससे बचने के लिए टैबलेट की सेटिंग्स में जाकर बैटरी सेवर पर टैबकरें, उसके बाद बैकग्राउंड एप्स को बंद कर दें। इससे आपकी बैटरी लाइफ बढेगी। 

डिस्चार्ज न होने दें
अपने गैजेट की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए इस बात का ध्यान रखें कि आपका टैबलेट पूरी तरह से डिस्चार्ज न हों। बार-बार पूरी तरह से डिस्चार्ज होने से बैटरी की लाइफ कम होती है, और खराब होने का डर भी बने रहता है। बेहतर होगा कि 50 प्रतिशत बैटरी होने पर ही इसे चार्ज कर लें, लेकिन फुल चार्ज न करें।

फ्लाइट मोड का यूज़ करें
कई बार हम ऐसी जगह जाते हैं, जहां पर हमें नेटवर्क नहीं मिलता है। इसलिए नेटवर्क आने का इंतजार करने से अच्छा है, कि अपने टैबलेट को फ्लाइट मोड में डाल दें और फिर इस्तेमाल करें। 

 

Created On :   3 April 2018 8:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story