- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- टेक्नो स्पार्क गो 2022 भारत में हुआ...
टेक्नो स्पार्क गो 2022 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो (Tecno) ने अपना नया बजट स्मार्टफोन स्पार्क गो 2022 (Spark Go 2022) भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन स्पार्क गो 2021 का अपग्रेडेड वर्जन है। यह स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप, वाटर-ड्रॉप डिस्प्ले और 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है। वहीं सेल्फी लवर्स के लिए इस फोन में सेल्फी फ्लैश लाइट भी दी गई है।
बात करें कीमत की तो, टेक्नो स्पार्क गो 2022 को 7,499 रुपए की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। इस फोन में अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से Turquoise Cyan कलर में खरीदा जा सकता है।
ओप्पो रेनो 5, रेनो 6 को स्थिर कलरओएस12 अपडेट मिलना शुरू
स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का मेन लेंस और दूसरा एआई सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इस फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) प्लेटफार्म पर काम करता हैै। इसमें मिड रेंज के प्रोसेसर दिया गया है।
हॉनर मैजिक वी फोल्डेबल फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स सामने आए
डुअल सिम स्लॉट के साथ आने वो इस फोन में पावर बैकअप के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, , जो सिंगल चार्ज में 29 घंटे का बैकअप देती है। इसके अलावा इसमें सो-प्ले 2.0 फीचर दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने हिसाब से म्यूजिक ट्रैक बना सकते हैं।
Created On :   30 Dec 2021 5:28 PM IST