Acer ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप Swift 7, जानें खासियत

The acer launched  worlds thinnest laptop Acer Swift 7 at CES.
Acer ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप Swift 7, जानें खासियत
Acer ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप Swift 7, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Acer ने सीईएस 2018 में कई सारे नए नोटबुक और गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए हैं। ताइवानी कंपनी ने नया एसर स्विफ्ट 7 लॉन्च किया है, जिसे दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप बताया जा रहा है। नए एसर स्विफ्ट 7 को मार्च में अमेरिका में उपलब्ध कराया जाएगा। Acer Swift 7 की कीमत 1,699 डॉलर (करीब 1,07,500 रुपये) है। नए एसर स्विफ्ट 7 को लेकर लोगों के बीच ख़ासी रूचि है। अपग्रेडेड स्विफ्ट 7 लैपटॉप 8.98 मिलीमीटर मोटाई के साथ आता है। इस लैपटॉप में एक 14 इंच फुल एचडी टचस्क्रीन पैनल दिया गया है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास एनबीटी प्रोटेक्शन है। 

 

Image result for Acer Swift 7

 

बता दें कि स्विफ्ट 7 को सबसे पहले 9.98 मिलीमीटर की मोटाई के साथ लॉन्च किया गया था। विंडोज 10 आधारित नोटबुक में सातवीं जेनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम एलपीडीडीआर3 रैम है। लैपटॉप में 256 जीबी पीसीआईई एसएसडी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, लैपटॉप एलटीई के जरिए बिल्ट-इन नैनो सिम स्लॉट और ईसिम फंक्शनालिटी सपोर्ट करता है।

 

Image result for Acer Swift 7

ये भी पढ़ें : दो रियर कैमरे वाले Asus Zenfone Max Plus (M1) की कीमत का खुलासा


यूनिबॉडी एल्युमिनियम से बने एसर स्विफ्ट 7 में एक बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है। लैपटॉप में एक गोरिल्ला ग्लास एनबीटी सुरक्षा वाला टचपैड है। इस नोटबुक में एक फिंगरप्रिंट सेंसर बी है। इसके अलावा विंडोज़ हैलो के जरिए यह फेस डिटेक्शन भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि लैपटॉप की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक चलेगी।

Image result for Acer Swift 7


एसर स्विफ्ट 7 के अलावा, सीईएस 2018 में कंपनी ने एसर स्पिन 3 के कई सारे वेरिएंट और एसर नाइट्रो 5 गेमिंग लैपटॉप भी लॉन्च किए। सीईएस में कंपनी ने नया ब्लू कलर वाला क्रोमबुक 11 भी पेश किया।

ये भी पढ़ें : नये अवतार में आया OnePlus 5T, व्हाइट कलर के साथ सैंडस्टोन डिजाइन में वापसी

Created On :   9 Jan 2018 12:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story