Amazon Prime Day सेल में सस्ते में मिल रहे ये स्मार्टफोन

The Amazon Prime Day sale: Here are the top Smartphone deals.
Amazon Prime Day सेल में सस्ते में मिल रहे ये स्मार्टफोन
Amazon Prime Day सेल में सस्ते में मिल रहे ये स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज दोपहर 12 बजे से Amazon Prime Day सेल की शुरुआत हो रही है। प्राइम मेबर्स के लिए आयोजित की जा रही ये सेल 36 घंटों तक चलेगी। यानी 16 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 18 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक इस सेल का फायदा उठाया जा सकता है। सेल के दौरान इस स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम, फर्नीचर और अन्य कैटेगरी के प्रोडक्ट्स ऑफर के साथ उपलब्ध होंगे।  लेकिन सारे ऑफर्स का फायदा सिर्फ अमेजन प्राइम मेंबर ही ले सकेंगे। 12 बजे से शुरु हो रही सेल में ग्राहकों के पास वनप्लस 6, वीवो V9, सैंमसंग गेलेक्सी नोट 8, मोटो G6, हुवावे P20 PRO और दूसरे स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा।

 

 

इसके साथ अमेजन ने अपने ग्राहकों के लिए ऐप के जरिए एक क्विज का ऐलान किया है। इसमें हिस्सा लेने वाले को वनपल्स 6 जीतने का मौका मिलेगा।  इसके लिए आपको सिर्फ 5 सवालों का जवाब देना होगा, यदि किस्तम ने साथ दिया और आपने सभी सवालों के जवाब सही दिए तो आप लकी ड्रॉ का हिस्सा बन जाएँगे और आप एक वनपल्स 6 जीत पाएंगे। इसके साथ ही अमेजन पर 16 जुलाई दोपहर 1 बजे से Redmi Y2 सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस सेल के लिए अमेजन ने HDFC के साथ साझेदारी की। HDFC का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर में EMI चुनने का भी ऑप्शन होगा। यही नहीं पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर आपको 3 हजार रुपये तक की छूट भी मिल सकती है।

 

 

मोटा जी5 प्लस, हॉनर 7एक्स, हॉनर 7सी 32जीबी, सैमसंग गेलेक्सी ऑन 7 प्राइम, हुवावे पी20 प्रो जैसै चुनिंदा स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती भी की जाएगी। वहीं मोटो जी6, वनप्लस 6, सैमसंग गेलेक्सी नोट 8, वीवो वी7 प्लस और वीवो वी9 जैसे हैंडसेट के साथ एक्सचेंज में एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा।

 

 

18 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक चलने वाली इस सेल में 200 नए प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे। ये प्रोडक्ट वनप्लस और सैमसंग जैसे ब्रांड के होंगे।  जैसा कि हमने आपको पहले बताया, कि सिर्फ प्राइम मेंबर इस सेल में हिस्सा ले सकेंगे। यदि आप अमेजन प्राइम मेंबरशिप लेना चाहते हैं तो इसका वार्षिक शुल्क 999 रुपये है। आप चाहें तो 129 रुपये में मासिक सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं।

Created On :   16 July 2018 11:31 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story