डुअल सेल्फी कैमरे वाला Coolpad Note 6 लॉन्च, जानिए कीमत

The Coolpad Note 6 With Dual Selfie Camera Launched in India.
डुअल सेल्फी कैमरे वाला Coolpad Note 6 लॉन्च, जानिए कीमत
डुअल सेल्फी कैमरे वाला Coolpad Note 6 लॉन्च, जानिए कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Coolpad Note 6 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर ऑफलाइन बाज़ार में उतारा गया है। गोल्ड और ग्रे रंग वेरिएंट में Coolpad Note 6 की बिक्री 1 मई से 8 राज्यों के तकरीबन 300 से ज्यादा मल्टी-ब्रांड स्टोर पर शुरू हो जाएगी।  Coolpad Note 6 दो स्टोरेज विकल्प में आया है - 32 जीबी व 64 जीबी। दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और 9,999 रुपये है।

 

Image result for Coolpad Note 6

 

Coolpad Note 6 स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला Coolpad Note 6 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में काम करता है ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज है। साथ देने के लिए मौज़ूद हैं एड्रेनो 505 जीपीयू और 4 जीबी रैम। फोन में फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप है, जिनमें 8+5 मेगापिक्सल की जुगलबंदी है। बैक में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है।

Coolpad Note 6 हैंडसेट 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में आया है। स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। पर्याप्त सेंसर के साथ फोन को पावर देती है 4070 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का कुल वजन 170 ग्राम है।  

कूलपैड इंडिया के सीईओ सैयद ताजुद्दीन ने बताया, ""डुअल सेल्फी कैमरा, बड़ी बैटरी के साथ Coolpad Note 6 स्मार्टफोन भारतीय ग्राहकों के लिए "पैसा वसूल" साबित होगा। उन्होंने बताया, हम अगले 2-3 महीने में कुछ और डिवाइस ऑफलाइन लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसके दम पर हम साल 2018 के अंत तक ऑफलाइन बाजार में मजबूत दावेदार साबित हों।""

Created On :   2 May 2018 11:44 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story