10 अंकों का ही रहेगा मोबाइल नंबर, क्या है पूरा सच जानें यहां

The DoT Tells telecom to Start Issuing 13-Digit M2M Numbers.
10 अंकों का ही रहेगा मोबाइल नंबर, क्या है पूरा सच जानें यहां
10 अंकों का ही रहेगा मोबाइल नंबर, क्या है पूरा सच जानें यहां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते रोज से एक खबर सुर्खियों में बनी हुई है कि आने वाले समय में हमें 13 अंकों का मोबाइल नंबर मिलेगा। दरअसल, यह खबर पूरी तरह से सही नहीं है। वास्तविक जानकारी यह है कि सिम आधारित मशीनों के बीच ( M2M) संवाद के लिए जल्द ही 13 अंकों की नयी नंबर सीरीज इस्तेमाल होगी। इसका इस्तेमाल इंटरनेट के जरिए निगरानी कैमरे व कार ट्रेकिंग जैसे विभिन्न उपकरणों के नियंत्रण के लिए किया जा सकेगा। साफ-साफ बताया गया है कि मोबाइल नंबरों के लिए 10 अंकों की मौजूदा व्यवस्था ही कायम रहेगी।

ऐसा माना जाता है कि दूरसंचार विभाग ने भारत संचार निगम BSNL सहित अन्य कंपनियों को सूचित किया है कि 13 अंकों की नंब​र सीरीज का इस्तेमाल मशीन टू मशीन (एम2एम) संवाद में किया जाएगा।

 

Image result for 13 digit mobile number india


एम2एम संवाद में जहां 13 अंकों वाली नंबर योजना का उपयोग एक जुलाई 2018 से होगा। वहीं, मोबाइल फोन नंबरों के लिए 10 अंकों की मौजूदा व्यवस्था कायम रहेगी।

BSNL ने अपने उपकरण वेंडरों को हाल ही में भेजे गए एक पत्र में कहा है कि दूरसंचार विभाग द्वारा बुलाई गई बैठक में यह फैसला किया गया कि 13 अंकों की एम2एम नंबर योजना का कार्यान्वयन एक जुलाई 2018 से किया जाएगा।

Created On :   22 Feb 2018 12:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story