सिर्फ 8,999 रुपये में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला है ये स्मार्टफोन

The Infinix Hot S3 With 20-Megapixel Selfie Camera Launched.
सिर्फ 8,999 रुपये में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला है ये स्मार्टफोन
सिर्फ 8,999 रुपये में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला है ये स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Infinix  ने अपनी हॉट एस सीरीज का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन हॉट एस3 भारत में लॉन्च किया है। Infinix Hot S3 ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर 12 फरवरी से उपलब्ध होगा। इनफिनिक्स हॉट एस3 के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 10,999 रुपये में मिलेगा। खासियत की बात करें तो यह फोन सेल्फी के दीवानों के लिए बना है। इनफिनिक्स हॉट एस3 में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

 

Image result for Infinix Hot S3

 


Infinix Hot S3 में 5.65 इंच का एचडी+ (1440 x 720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू मौज़ूद है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, रैम व स्टोरेज पर आधारित ग्राहकों के लिए दो विकल्प होंगे। दोनों ही वेरिएंट में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है।

एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलने वाले इस डुअल सिम फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। रियर सेंसर डुअल एलईडी फ्लैश और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। रियर कैमरे से यूज़र 1080 पिक्सल तक के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। सेल्फी के दीवानों को यह फोन बहुत भाएगा। इसमें डुअल एलईडी फ्लैश और एफ/2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

 

Image result for Infinix Hot S3



कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल है। बैटरी 4000 एमएएच की है। यह फोन सैंडस्टोन ब्लैक और ब्रश गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।

इससे पहले इनफिनिक्स ब्रांड ने भारतीय मार्केट में ज़ीरो 5 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस हैंडसेट की अहम खासियत दो रियर कैमरे हैं। डुअल कैमरा सेटअप ऑप्टिकल ज़ूम से लैस है और यूज़र पोर्ट्रेट मोड में भी तस्वीरें ले पाएंगे।

Created On :   7 Feb 2018 12:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story