Jio Phone यूजर्स के लिए खुशखबरी, आज से फोन में चलेगा Facebook

The Jio Phone Users Getting the Official Facebook App Today.
Jio Phone यूजर्स के लिए खुशखबरी, आज से फोन में चलेगा Facebook
Jio Phone यूजर्स के लिए खुशखबरी, आज से फोन में चलेगा Facebook

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Jio फोन यूजर के लिए खुशखबरी है। बुधवार से रिलायंस जियो अपने जियो फोन में फेसबुक ऐप का खास वर्जन उपलब्ध करवा रही है। 14 फरवरी से उपलब्ध होने वाले इस वर्जन को जियो ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। यह ऐप खास तौर पर जियो के ओएस के लिए तैयार किया गया है। बता दें कि जियो का स्मार्ट 4जी फीचर फोन वेब-आधारित काई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। नए फेसबुक ऐप की बात करें तो यह पुश नोटिफिकेशन, वीडियो, एक्सटर्नल लिंक के साथ सिंकिंग को जियो फोन में सपोर्ट करेगा। साथ ही जियो फोन में दिए गए कर्सर फीचर को भी यह ऐप न्यूज फीड और फोटो के लिए सपोर्ट करेगा।

इस ऐलान के बाद फेसबुक एक थर्ड पार्टी ऐप की तरह कस्टम काईऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इससे पहले भी इस तरह के फोन में बाहरी ऐप को हैंडसेट में जगह मिली है। इससे पहले कैलिफोर्निया के एक स्टार्टअप ने फीचर फोन में व्हॉट्सऐप देकर इस तरह की चर्चा पर विराम लगा दिया था कि ऐसे हैंडसेट में व्हॉट्सऐप, फेसबुक संभव नहीं है।

जियो के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने बताया, ""जियो फोन दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जो फीचर फोन से स्मार्टफोन पर माइग्रेट करने की तकनीक के साथ बना है। जैसा कि हमने वादा किया था, जियो फोन में जल्द ही दिग्गज ऐप्लिकेशन आनी शुरू हो जाएंगी। इसकी शुरुआत फेसबुक के साथ हो गई है।"" वहीं, फेसबुक मोबाइल पार्टनरशिप के वाइस प्रेसिडेंट फ्रांसिस्को वारेला ने कहा, ""हमें लाखों जियो फोन यूज़र को फेसबुक का अनुभव उपलब्ध करवाते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। जियो जैसे साझेदार के साथ हम चाहते हैं कि हर कोई एक-दूसरे से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने में सक्षम हो।""

आईडीसी की तिमाही मोबाइल ट्रैकर रिपोर्ट के आंकड़ों में सामने आ चुका है कि साल 2017 की चौथी तिमाही में जियो फोन भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला फीचर फोन रहा। आईडीसी के मुताबिक, इसी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ को भी सबसे ज्यादा फीचर फोन बेचने का तमगा हासिल हुआ।

 


जियो फोन के स्पेसिफिकेशन

 

Image result for Jio Phone

 

एक सिम वाले जियोफोन में 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 डुअल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। साथ में मौज़ूद है 512 एमबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है और आप 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।


फोन के पिछले हिस्से पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। और फ्रंट पैनल पर वीजीए कैमरा है। JioPhone की बैटरी 2000 एमएएच की है। इसके बारे में 12 घंटे तक के टॉक टाइम और 15 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट शामिल हैं।

Created On :   14 Feb 2018 1:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story