- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Meizu 15, Meizu 15 Plus और Meizu 15...
Meizu 15, Meizu 15 Plus और Meizu 15 Lite हुए लॉन्च, जानें खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Meizu ने चीन में अपने तीन स्मार्टफोन Meizu 15, Meizu 15 Plus और Meizu 15 Lite को लॉन्च कर दिया है। इन तीनों स्मार्टफोन में फुल स्क्रीन 18:9 डिस्प्ले दिया गया है और ये बिना notch डिजाइन के लॉन्च किए गए हैं। Meizu 15 और Meizu 15 Plus के बैक पर ड्यूल कैमरा है, जबकि Meizu 15 Lite को सिंगल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। हालांकि अभी तक कंपनी ने हैंडसेट की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Meizu 15, Meizu 15 Plus स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
इन दोनों हैंडसेट में सुपर एमोलेड डिस्पले है। Meizu 15 जहां 5.46-इंच फुल एचडी डिसप्ले के साथ आ रहा है, वहीं प्लस वेरिएंट में 5.95-इंच QHD डिस्प्ले दिया गया है। Meizu 15 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा कोर SoC दिया गया है और यह 4जीबी रैम के साथ 64जीबी/128जीबी वेररिएंट के साथ आ रहा है। Meizu 15 Plus में Samsung’s Exynos 8895 ऑक्टो कोर SoC है और इसमें 6जीबी रैम के साथ 64जीबी/128जीबी वेरिएंट का ऑप्शन मिलेगा।
कैमरा
Meizu 15 और Meizu 15 Plus के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। इनमें से एक कैमरा 12-मेगापिक्सल और दूसरा 20-मेगापिक्सल का है। Meizu 15 Plus OIS और EIS के साथ आ रहे हैं जबकि Meizu 15 सिर्फ OIS सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फोन के कैमरे में मल्टी फ्रेम नॉइस रिडक्शन का फीचर है। दोनों फोन के फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Meizu 15 Plus में फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 3,500mAh की बैटरी है। वहीं Meizu 15 में 3,000mAh की बैटरी है। दोनों हैंडसेट में यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है।
Meizu 15 Lite स्पेसिफिकेशंस और फीचर
लाइट वर्जन में कंपनी ने 5.46-इंच फुल एचडी (1080p) डिसप्ले दिया है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा कोर SoC है जो 64जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम के साथ आ रहा है। फोन में f/1.9 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा और 20-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। फास्ट चार्जिंग के साथ इसमें 3,000mAh की बैटरी है। कंपनी के लॉन्च होने वाले तीनों स्मार्टफोन Android 7.1.2 Nougat OS पर ऑपरेट होते हैं।
Created On :   23 April 2018 10:04 AM IST