लॉन्च हुआ 6GB रैम और दो रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें सबकुछ

The new Nubia Z18 Mini with 5.7-Inch Display, 6GB RAM Launched.
लॉन्च हुआ 6GB रैम और दो रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें सबकुछ
लॉन्च हुआ 6GB रैम और दो रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें सबकुछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ZTE के सब ब्रांड Nubia ने नया स्मार्टफोन Nubia Z18 Mini चीन में लॉन्च कर दिया है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने Nubia V18 स्मार्टफोन उतारा था। कंपनी के नए मिड रेंज स्मार्टफोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले है। 18:9 आस्पेक्ट रेशियो है। स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। रैम 6 जीबी के हैं। Nubia के इस हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। ध्यान रहे, Nubia Z18 mini ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पिंक रंग वेरिएंट में मिलेगा।
 

Image result for Nubia Z18 mini

 

Nubia Z18 mini कीमत

नूबिया जेड 18 मिनी की कीमत 1,799 चीनी युआन (तकरीबन 18,700 रुपये) है। यह वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है। वहीं 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 2,099 चीनी युआन (21,800 रुपये) का है। इसके अलावा इसका लिमिटेड एडिशन भी है, जिसकी कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 22,800 रुपये) है। स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर बुधवार से शुरू हो जाएंगे और चीन में यह 19 अप्रैल से बिकना शुरू हो जाएगा।
 

Nubia Z18 mini स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला Nubia Z18 mini एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसके टॉप पर है नूबिया यूआई। जैसा कि हमने पहले बताया, फोन में 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जो 18:9 आस्पेक्ट रेसियो से लैस होकर आया है। हैंडसेट में काम करता है 8 कोर वाला स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज है। फोन में एड्रेनो 512 जीपीयू है। जुगलबंदी के लिए दिए गए हैं 6 जीबी रैम।

 

Image result for Nubia Z18 mini

 

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है। पहला 24 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। अपर्चर एफ/1.7 है। Nubia Z18 mini के फ्रंट में आपको मिलेगा 8 मेगापिक्सल का कैमरा। सेल्फी कैमरा एआई ब्यूटी प्री-फिलिंग लाइट फीचर से लैस है।


जैसा कि हमने पहले बताया, Nubia Z18 mini के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं। 64 जीबी और 128 जीबी। स्मार्टफोन में स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प नहीं है। फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और ग्लोनास सपोर्ट है। पर्याप्त सेंसर का साथ भी फोन को मिला है। पावर देने के लिए मौजूद है 3450 एमएएच की बैटरी। फोन का कुल वजन 153 ग्राम है।

Created On :   12 April 2018 11:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story