- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy X नहीं, एक Rugged...
Samsung Galaxy X नहीं, एक Rugged Phone है ये

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जैसे-जैसे हम साल 2017 के अंत में आते जा रहे हैं, कुछ स्मार्टफोंस को लेकर हमारा उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दें कि ऐसा ही कुछ सैमसंग गैलेक्सी X को लेकर भी देखा जा सकता है। क्योंकि सैमसंग इस बात की आधिकारिक घोषणा भी कर चुका है कि वह अपने फोल्डेबल फोन को 2018 में लॉन्च करेगा।इसके अलावा आपको बता दें कि अभी हाल में ही एक मॉडल नंबर SM-G888N0 को Samsung Galaxy X से जोड़ा जा रहा था। हालांकि ऐसा इसलिए भी किया जा रहा था क्योंकि यह किसी भी सैमसंग सीरीज से संबंध नहीं रख रहा था तो ऐसा लग रहा था कि यह Samsung Galaxy X ही हो सकता है। और जब इस स्मार्टफोन को वाईफाई सर्टिफिकेशन मिला, इसके साथ भी ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिला तो उत्साह और भी बढ़ गया था। हालांकि अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि यह डिवाइस यानी इस मॉडल नंबर का डिवाइस गैलेक्सी X स्मार्टफोन से संबंध नहीं रखता है।
ऐसा इसलिए भी कहा जाने लगा है और सामने भी ऐसा ही आ रहा है क्योंकि यह मॉडल नंबर एक Rugged फ़ोन का है। यह जानकारी उस समय सामने आई थी, जब सैमसंग ने LTE- रेलवे नेटवर्क के लिए एक आधिकारिक प्रेस रिलीज़ जारी की थी। इस रिलीज़ के माध्यम से ही यह सामने आ पाया था कि यह मॉडल नंबर के साथ आने वाला स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी X नहीं बल्कि एक Rugged डिवाइस है।
तो अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि SM-G888N0 मॉडल वाला डिवाइस किसी भी रूप में सैमसंग गैलेक्सी X से संबंध नहीं रखता है। इसके अलावा इस बात को हम जानते ही हैं कि सैमसंग गैलेक्सी X यानी सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन को 2018 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। और ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस डिवाइस को दक्षिण कोरिया के बाहर के देशों में भी सेल के लिए लाया जाएगा। हालाँकि अभी इस बारे में सैमसंग की ओर से कोई आधिकारी घोषणा नहीं आई है।
Created On :   22 Dec 2017 11:49 AM IST