Swipe के इस फोन में हैं दो रियर कैमरे, कीमत 4 हजार रुपये से कम

The Swipe Elite Dual smartphone launched with dual camera setup.
Swipe के इस फोन में हैं दो रियर कैमरे, कीमत 4 हजार रुपये से कम
Swipe के इस फोन में हैं दो रियर कैमरे, कीमत 4 हजार रुपये से कम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एंड्रॉयड आधारित टैबलेट और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी स्वाइप ने नया इलीट डुअल कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्लीक डिजाइन वाले इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें शैटर-प्रूफ ग्लास इस्तेमाल हुआ है। फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो ऑटो-फोकस फीचर से लैस है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जिसमें सेल्फी फ्लैश भी मौज़ूद है।

 

Image result for swipe elite dual



हार्डवेयर की बात करें तो फोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 1 जीबी रैम। इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी का है। दावा किया गया है कि फोन तेजी और चुस्ती से काम करता है, यूज़र को फोन इस्तेमाल करते हुए कहीं ठहराव पेश नहीं आएगा। फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है, जिसके दम पर बेहतर वीडियो और वॉयस कॉल आउटपुट का दावा किया गया है। हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करेगा। पावर देने के लिए इसमें मौज़ूद होगी 3000 एमएएच की बैटरी। फोन सिल्वर, गोल्ड और ब्लैक रंग में उपलब्ध करवाया जाएगा।

 

दो रियर कैमरे वाले इस स्मार्टफोन की कीमत है 4,000 रुपये से कम



इलीट डुअल के लॉन्च पर स्वाइप टेक्नॉलजी के फाउंडर व सीईओ श्रीपाल गांधी ने बताया, ""आज के ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए हमने इलीट डुअल बाजार में उतारा है। यह बाजार में मौजूद सबसे सस्ता डुअल कैमरा स्मार्टफोन है।""

कीमत, उपलब्धता और ऑफर  
स्वाइप डुअल स्मार्टफोन शुक्रवार से शॉपक्लूज़ पर बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होगा। हैंडसेट की कीमत 3,999 रुपये है। ऑफर की बात करें तो जियो फुटबॉल ऑफर के जरिए स्वाइप के ग्राहकों को फोन खरीदने के बाद 2,200 रुपये का जियो कैशबैक मिलेगा।

Created On :   9 March 2018 1:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story