- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 19 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होगा...
19 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होगा Vivo Nex

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 19 जुलाई को वीवो इंडिया में एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी अपने नये स्मार्टफोन Vivo Nex S को पेश करेगी। वीवो के नये फोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा है। पॉप-अप कैमरा सिस्टम की वजह से इस फोन में 91.24 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। चीन में बीते महीने वीवो ने अपनी नेक्स सीरीज को लॉन्च किया था। इस दौरान नेक्स ए और नेक्स एस को पेश किया गया था। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो सका है कि कंपनी इंडिया में कौन सा मॉडल पेश करेगी। लेकिन खबरों के मुताबिक कंपनी के सीरीज के फ्लैगशिप फोन नेक्स एस को लॉन्च करेगी। इसके अलावा खबरों की मानें तो वीवो नेक्स एस की कीमत 48,990 रुपये होगी। हालांकि जल्द ही इस बात से पर्दा उठ जाएगा। कंपनी ने हाल ही में फाइंड एक्स लॉन्च किया है जिसकी कीमत 59,990 रुपये है। इस लिहाज से नेक्स एस काफी सस्ता है।
Vivo Nex S स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम एंड्रॉयड वीवो नेक्स एस में 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2316 पिक्सल) सुपर एमोलेड पैनल है। जोकि 19.3:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसके साथ ही ये फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी/ 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo Nex S में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। बैटरी 4000 एमएएच की है।
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Vivo Nex S को कुछ देर के लिए अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। इसका एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया गया है। तस्वीर के मुताबिक, Vivo Nex S को इंडिया में वीवो नेक्स के नाम से जाना जाएगा। यह अमेजन एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट होगा। इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 19 जुलाई को दोपहर 1 बजे शुरू होगी। लिस्टिंग में नोटिफाई मी बटन का भी इस्तेमाल हुआ है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Amazon.in पर एक्सचेंज में 5,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा मोबाइल डैमेज इंश्योरेंस, बिना ब्याज वाले ईएमआई और बायबैक ऑफर, लॉन्च ऑफर का हिस्सा होंगे।
Created On :   16 July 2018 12:11 PM IST