10 GB रैम और 4K डिस्प्ले से लैस होगा Vivo का Xplay7

The Vivo Xplay 7 Specs Leaked; Reveals 4K Display and 10GB RAM.
10 GB रैम और 4K डिस्प्ले से लैस होगा Vivo का Xplay7
10 GB रैम और 4K डिस्प्ले से लैस होगा Vivo का Xplay7

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेजी से बदलते स्मार्टफोन जगत में Vivo हमेशा ही दो कदम आगे रहने के लिए जानी जाती है। ताजा-ताजा खबर मिल रही है कि कंपनी के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 10 जीबी रैम दी जाएगी। अगर ऐसा होता है तो किसी स्मार्टफोन में पहली बार 10 जीबी रैम होगी।  इसके अलावा Vivo Xplay7 में 4के ओलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 512 जीबी स्टोरेज और एक अंडरडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। जैसा कि हमने बताया कि चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर आने वाले Vivo Xplay7 के लीक से जुड़ी जानकारी पोस्ट की गई है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने 2016 में वीवो Xplay6 लॉन्च किया था। अगर ये शुरुआती रिपोर्ट सच साबित होती है तो स्पेसिफिकेशन के लिहाज से हमें 2018 में सबसे बेहतर फोन देखने को मिलेगा।

 

Image result for Vivo Xplay 7

 

वीवो एक्स20 प्लस यूडी हाल ही में लॉन्च किया गया और यह अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला पहला फोन है। ऑनलाइन लीक हुईं तस्वीरों के मुताबिक, एक्सप्ले7 में सिनेप्टिक्स का बनाया हुआ फिंगरप्रिंट रिकग्निशन टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ, वीवो का यह एकमात्र आने वाला फोन होगा जिसमें क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया जाएगा।

 

vivo
 

कैमरे की बात करें तो, लीक से खुलासा होता है कि वीवो एक्सप्ले7 में 4एक्स ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा इस फोन में 92.9 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ एक 4के ओलेड डिस्प्ले होने की ख़बरें हैं। फोन को 10 जीबी रैम के साथ 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन निर्माता जहां पिछले कुछ सालों से लगातार नए स्पेसिफिकेशन दे रहे हैं। और दोहरी संख्या में रैम क्षमता के साथ आने वाला यह पहला फोन होगा। अभी इस हैंडसेट की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन आने वाले हफ्तों में इसे 500 डॉलर  (करीब 31,800 रुपये) की कीमत में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। 

Created On :   30 Jan 2018 12:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story