Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 5 का 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट

The  Xiaomi Redmi 5 launched with 4GB RAM in China.
Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 5 का 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट
Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 5 का 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi ने बीते साल के अंत में Redmi 5 और Redmi 5+ को चीन में लॉन्च किया था। लॉन्च के समय कंपनी ने Redmi 5 को 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया था। अब कंपनी ने रेडमी 5 का एक ज्यादा रैम वाला वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। शाओमी रेडमी 5 की अहम खासियत है इसमें दिया गया 18:9 आस्पेक्ट रेशियो, जिससे फोन का स्क्रीन चौंड़ा हो जाता है।  शाओमी के मुताबिक गेम खेलने और वीडियो के लिए यह एक शानदार स्मार्टफोन है।

 

Image result for Xiaomi Redmi 5

 

Xiaomi Redmi 5 के नए 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को चीन में शाओमी के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है। 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वाले शाओमी रेडमी 5 की कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11,000 रुपये) है। और यह चीन में शाओमी के स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह फोन ब्लैक, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। नए वेरिएंट के बाकी सभी स्पेसिफिकेशन पुराने रेडमी 5 वाले ही हैं। शाओमी रेडमी 5 के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 7,800 रुपये), जबकि 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 8,800 रुपये) है।

 

Image result for Xiaomi Redmi 5

 

स्पेसिफिकेशन

रेडमी 5 में एक 5.7 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है। रेडमी 5 में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। जैसा कि हमने आपको बताया कि फोन को दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।  रेडमी 5 और में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और फ्लैश के साथ आता है। जबकि फोन में आगे की तरफ सॉफ्ट लाइट फ्लैश मॉड्यूल के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी फोन में ब्यूटीफाई 3.0 ऐप की जोर देकर तारीफ़ कर रही है। इसके जरिए पोर्ट्रेट इमेज को बेहतर करने का दावा किया गया है। रेडमी 5 में एक 3300 एमएएच बैटरी है। फोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस हैंडसेट में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।

Created On :   30 Jan 2018 12:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story